(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Rajasthan RBSE News: राजस्थान में 8वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, 31 जनवरी तक कर सकते है अप्लाई
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. गौरतलब हो की कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओं में शामिल होने के लिए पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य है.
Rajasthan: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) कक्षा में 8 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सत्र 2021-22 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन करने के लिए लास्ट डेट 31 जनवरी है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से संबद्ध स्कूलों के छात्र, बोर्ड परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिशियल वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जा कर खुद से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
कक्षा 8 के बोर्ड परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन है अनिवार्य
- आरबीएसई के मुताबिक कक्षा 8 के सभी छात्रों को बोर्ड के ऑनलाइन पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है.
- एडमिट कार्ड उन्हीं छात्रों को जारी किया जाएग, जिन्होंने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक किया होगा.
- वहीं बोर्ड ने अभी तक कक्षा 8 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए अभी तक कोई डेट नहीं जारी की है.
कोरोना के कारण प्रैक्टिकल परीक्षा हुई रद्द, 10 और 12 की परीक्षा शुरू होने की यह है डेट
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बोर्ड ने 12 के प्रैक्टिकल परीक्षा रद्द कर दी है. हालांकि बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए नई डेट का एलान नहीं किया है.
आरबीएसई ने 10 और 12 के बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट जारी कर दी है. इस शेडयूल के मुताबिक पूरे प्रदेश के आरबीएसई से संबंधित सभी स्कूलों में 3 मार्च से शुरू होगी. प्रदेश में होने वाली इन परीक्षाओं के लिए 6074 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. वहीं इस बार परीक्षा में 20 लाख से अधिक परीक्षार्थियों के शामिल होने की उम्मीद है.
राजस्थान सरकार ने प्रदेश में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण को देख्य्त्ते हुए पहले ही शहरी क्षेत्रों में स्कूलों को बंद करने का आदेश पहले पहले दे दिया है. वहीं कोरोना के सार्थक ढंग से रोकथाम के लिए प्रदेश में रविवार का कर्फ्यू लगाया गया है. जबकि बाजारों को एक निश्चित समय सीमा तक खोलने की अनुमति दी गयी है. रेस्तरां और थिएटर में एक निश्चित संख्या के साथ खोलने की अनुमति दी गयी है.
यह भी पढ़ें:
Rajasthan के कोटा में रेल की पटरी पर मिली महिला और पुरुष की लाश, दोनों आपस में थे रिश्तेदार