Rajasthan News: हर महीने एक लाख से अधिक यात्री पहुंचते हैं उदयपुर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया आंकड़ा
Udaipur Airport News: अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के कारण उदयपुर में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. बीते साल यहां पर रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचे, इसका एयरपोर्ट अथॉरिटी ने आंकड़ा जारी किया है.
![Rajasthan News: हर महीने एक लाख से अधिक यात्री पहुंचते हैं उदयपुर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया आंकड़ा Rajasthan Record tourists Arrived in Udaipur by Flight Tourist Destination in Udaipur Ann Rajasthan News: हर महीने एक लाख से अधिक यात्री पहुंचते हैं उदयपुर, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया आंकड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/07/0905137eb24ea4fb341c02f003255f941707302277238651_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Udaipur News: झीलों की नगरी उदयपुर अपनी प्राकृतिक सौंदर्यता के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. यहां पर हर साल लाखों पर्यटक घूमने आते हैं और उदयपुर की खूबसूरती निहारते हैं. उदयपुर में पर्यटकों के आगमन बड़े शहर से बेहतर कनेक्टिविटी है. सड़क और रेल मार्ग के साथ हवाई यात्रा के जरिये उदयपुर में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक पहुंचते हैं. बीते 13 माह से लगातार हर महीने एक लाख से अधिक यात्री उदयपुर पहुंचते हैं. बीते जनवरी माह में भी यहां पर रिकॉर्ड तोड़ पहुंचे. जनवरी माह में करीब 1.50 लाख यात्रियों ने उदयपुर की यात्रा की है.
उदयपुर के डबोक स्थिति महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर लगातार यात्रियों की संख्या बढ़ रही है. बीते साल 2023 के जनवरी माह से साल 2024 के जनवरी माह तक यहां पर रिकॉर्ड यात्री आए. इसके पीछे की एक वजह ये है कि यहां पर बेहतर बुनियादी सुविधाओं के विकास के साथ, ट्रांसपोर्टेशन की अहम भूमिका है. इसके अलावा बीते कुछ समय में यहां पर कार्पोरेट की मीटिंग भी बढ़ गई है. होटल व्यवसायियों के मुताबिक, अब दूसरे शहरों से यहां पर कार्पोरेट सेक्टर की भव्य मीटिंग होती हैं. इसके अलावा डेस्टिनेशन वेडिंग भी कपल्स के लिए फेवरेट स्पाट बन गया है. बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के बड़े सितारों के लगातार आने जाने से इस शहर की ब्रांडिंग हो रही है. जिससे पर्यटकों का उदयुपर के प्रति आकर्षण बढ़ा है.
पीएम ने बीते साल किया नए टर्मिनल का शिलान्यास
उदयपुर में लंबे समय से इंटरनेशनल एयरपोर्ट की मांग उठती रही है. लोगों की मांग को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर में यहां पर नए एयरपोर्ट टर्मिनल का शिलान्यास किया था. इस टर्मिनल को 887 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. इसके बाद उदयपुर एयरपोर्ट इंटरनेशनल एयरपोर्ट की श्रेणी में आ सकता है. यहीं नहीं अब मांग उठ रही हैं कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा होने के बाद हर कोई अयोध्या जाने की इच्छा जता रहा है, ऐसे में उदयपुर से अयोध्या के लिए भी डायरेक्ट फ्लाइट के संचालन की भी मांग उठने लगी है.
एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया यात्रियों का आंकड़ा
फ्लाइट के जरिये उदयपुर आने वाले पर्यटकों का एयरपोर्ट अथॉरिटी ने महीनेवार बीते एक साल का पर्यटकों का आंकड़ा जारी किया है. एयरपोर्ट अथॉरिटी के जरिये जारी आंकड़ों के मुताबिक, बीते जनवरी माह में 1,52,263 यात्री फ्लाइट के जरिये उदयपुर की सैर को पहुंचे. इसी तरह फरवरी में 158838, मार्च में 140911, अप्रैल में 105640, मई में 107795, जून में 101866, जुलाई में 106254, अगस्त में 113315, सितंबर में 121714, अक्टूबर में 124146, नवंबर में 136065, दिसंबर में 150124 और नए साल यानी 2024 के जनवरी माह 146567 यात्री फ्लाइट के जरिये यहां पर पहुंचे.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)