Coronavirus Case in Rajasthan: राजस्थान में गहराया कोरोना का संकट, 3 और मरीजों ने तोड़ा दम, 397 नए मामले
Rajasthan News: राजस्थान में कोरोना वायरस का असर तेजी से बढ़ रहा है जबकि हर दिन डराने वाले आंकड़े सामने आ रहे हैं.जनवरी से लेकर अब तक इस प्रदेश में 21 मरीजों की मौत हो गई है.
Coronavirus Case Update: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित तीन और मरीजों की मौत हो गई.वहीं संक्रमण के 397 नए मामले सामने आए हैं. सबसे अधिक मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, शुक्रवार को इस घातक संक्रमण से चूरू, हनुमानगढ़ और जयपुर में संक्रमण से एक-एक मरीज की मौत हुई है.
चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी कि इस साल जनवरी से अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से 21 लोगों की मौत हो चुकी है. विभाग के अनुसार, राजधानी जयपुर (Jaipur) में 85, जोधपुर (Jodhpur0 में 44, झालावाड़ (Jhalawar) में 42, बीकानेर (Bikaner) में 32, उदयपुर (Udaipur) में 31, सीकर (Sikar) में 30 और अजमेर (Ajmer) में 29 मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. राज्य में वर्तमान में कोविड के 1,764 मरीजों का इलाज चल रहा है. 104 मरीज इस संक्रमण से मुक्त हो गए हैं. राजस्थान में पिछले 10 दिनों 31 हजार से अधिक लोगों की जांच की गई जिनमें 1649 में कोविड-19 की पुष्टि हुई है जबकि इसी अवधि में 11 लोगों को मौत हो चुकी है. इस पश्चिमी राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर 5.20 प्रतिशत है.
राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में कोरोना की स्थिति ऐसी है कि हाई प्रोफाइल लोगों में भी संक्रमण बढ़ रहा है. सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के बाद अब राज्यपाल कलराज मिश्र भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. राज्यपाल कलराज मिश्र ने खुद इसकी पुष्टि ट्विटर पर की है. राज्यपाल में संक्रमण की पुष्टि से पहले वह जयपुर में दीक्षांत समारोह में शामिल हुए थे. इसके बाद राजभवन की ओऱ से उन सभी लोगों को टेस्ट कराने की सलाह दी गई है जो कि उनके संपर्क में आए थे. बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओऱ से नियमित रूप से आंकड़ा जारी किया जा रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में इस वक्त कोरोना संक्रमण की दर 5.01 प्रतिशत है जबकि शुक्रवार को 11,109 मामले सामने आए थे. कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गई है.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: बैसाखी पर CM गहलोत फैसला- गुरु नानकदेव सिख वेलफेयर बोर्ड के गठन को दी मंजूरी