Rajasthan Coronavirus News: राजस्थान (Rajasthan) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर जारी है. इस पश्चिमी राज्य में बुधवार को तीन और लोगों की संक्रमण के कारण मौत हो गई है. इसके अलावा एक दिन में कोविड-19 के 498 नए मामले दर्ज किए गए हैं. यह जानकारी राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने दी है.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बुधवार को कोरोना वायरस के घातक संक्रमण से बाड़मेर, भरतपुर और दौसा में एक-एक मरीज की मौत हो गई. वहीं राज्य में संक्रमण के 498 नए मामले सामने आए हैं. विभाग के अनुसार 498 नए मामलों में सबसे अधिक मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. यहां 110 लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उधर, उदयपुर में 46, अजमेर में 41, चित्तौड़गढ़ में 38, भरतपुर में 37, जोधपुर में 35, बीकानेर में 26 केस सामने आए हैं. राज्य में फिलहाल 3440 संक्रमित लोगों का इलाज चल रहा है. बता दें कि मंगलवार को राजस्थान में 428 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और अकेले जयपुर में तीन लोगों की जान चली गई थी. मंगलवार को भी सबसे अधिक मामले जयपुर (82) में दर्ज किए गए थे. इसके अलावा नागौर में 52, भरतपुर में 50, अलवर और चित्तौड़गढ़ में 39 और सीकर में 26 मामले दर्ज किए गए थे.
नए वैरिएंट की पुष्टि से मची हलचल
उधर, उदयपुर में कोरोना के सातवें वैरिएंट मिलने से हड़कंप मची हुई है. बताया जा रहा है कि यह काफी तेजी से फैलता है. दरअसल, शहर महाराणा भूपाल अस्पताल के मरीज में लक्षण दिखने के बाद सैंपल कलेक्ट किए गए थे. सैंपल की जांच में एक्सबीबी 1.16 ओमिक्रॉन वायरस की पुष्टि हुई है. हालांकि यह बाकी वैरिएंट की तरह उतना घातक नहीं है. इस वैरिएंट के उदयपुर में फिलहाल 9 मरीज सामने आए हैं. वहीं, डॉक्टरों की सलाह है कि यह वैरिएंट ज्यादा आक्रामक नहीं है लेकिन सावधानी बरतनी जरूरी है क्योंकि यह काफी संक्रामक है और लोगों में तेजी से फैलता है. एक्सबीबी 1.16 ओमिक्रॉन के मामले में महाराष्ट्र में भी पाए गए हैं.
ये भी पढ़ें-