Rajasthan Sports Academies: राजस्थान में खेल अकादमियों में 8 मई से शुरू होगी चयन स्पर्धा, ऐसे करें आवेदन
Rajasthan News: राजस्थान में खेल अकादमियों के लिए वर्ष 2022-23 की चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 8 मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगी.
Rajasthan Sports Academies: राज्य में संचालित खेल अकादमियों के लिए वर्ष 2022-23 की चयन स्पर्धा सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में 8 मई से शुरू होकर 14 मई तक चलेगी. खेल अधिकारी शकील हुसैन ने बताया कि इससे भाग लेने के इच्छुक जिले के बालक-बालिका खिलाड़ी अपना आवेदन पत्र कार्यालय में प्राप्त कर सकते हैं. इसे राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद जयपुर की वेबसाइट से डाउनलोड भी कर सकते हैं. आवेदक आवेदन पत्र पूर्ण कर जिला खेलकूद प्रशिक्षण केंद्र या सीधे सचिव राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद, सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर को 4 से 7 मई तक भेजवा सकते हैं.
यह रहेगी पात्रता
आवेदक की आयु 1 जुलाई 2022 तक बालक वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष और अधिकतम 16 वर्ष, बालिका वर्ग में न्यूनतम 13 वर्ष और अधिकतम 17 वर्ष, बास्केटबॉल खेल में सीनियर बालक वर्ग में न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 20 वर्ष के मध्य होनी चाहिए. साथ ही राजस्थान राज्य क्रीडा परिषद की ओर से संचालित खेल अकादमी में वर्तमान प्रशिक्षणार्थी के लिए अधिकतम आयु सीमा उनके परिणाम के आधार पर 19 वर्ष होगी.
बालिका सीनियर वर्ग के लिए 23 वर्ष और सीनियर बालक वर्ग बास्केटबॉल अकादमी जयपुर, जैसलमेर में प्रवेश के लिए नेशनल मेडलिस्ट खिलाड़ियों को ही रखा जाएगा. जिसमें एसजीएफआई मेडलिस्ट सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का प्रतिभागी या ओपन नेशनल प्रतियोगिता में मेडलिस्ट खिलाड़ी को ही सम्मिलित किया जाएगा.
चयन स्पर्धा कार्यक्रम
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 8 और 9 मई को बालक एथलेटिक्स अकादमी गंगानगर और बालिका एथलेटिक्स अकादमी जयपुर, 9 और 10 मई को बास्केटबॉल एकेडमी जैसलमेर, हैंडबॉल जूनियर बालक वर्ग एकेडमी जैसलमेर और बालिका हैण्डबॉल जयपुर की चयन स्पर्धा होगी.
इसी प्रकार 10 और 11 मई को बालिका हॉकी अकादमी अजमेर और बालक हॉकी अकादमी जयपुर, 11 और 12 मई को बालक वॉलीबॉल अकादमी झुंझुनू और बालिका वॉलीबॉल अकादमी जयपुर, 12 और 13 मई को बालिका तीरंदाजी अकादमी जयपुर और बालक तीरंदाजी उदयपुर और डूंगरपुर, बालिका फुटबॉल अकादमी जोधपुर, 13 और 14 मई को बालक कुश्ती अकादमी भरतपुर, बालक साइक्लिंग अकादमी बीकानेर और बालक कबड्डी अकादमी करौली की चयन स्पर्धा आयोजित की जाएगी. इस प्रकार एथलेटिक्स, बास्केटबॉल, हैंडबॉल, हॉकी, वॉलीबॉल, तीरंदाजी, फुटबॉल, कुश्ती, साइकिलिंग और कबड्डी खेल की ट्रायल सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में होगी.
ये भी पढ़ें-
Rajasthan: कोरोना के बढ़ते मामलों पर सीएम Ashok Gehlot ने जताई चिंता, ट्वीट कर कही ये बड़ी बात