Rajasthan News: राजस्थान में आयुर्वेद चिकित्साधिकारियों के 787 पदों पर होगी भर्ती, एक क्लिक में जानें आवेदन की पूरी डिटेल
Rajasthan: राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नर्सिग कर्मियों की कमी को रखते हुए नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों पर तत्काल भर्ती निकाली गई है.
Rajasthan Ayurved Chikitsa: राजस्थान में बेरोजगारों के लिए बड़ी खबर है. आयुर्वेद चिकित्साधिकारी (rajasthan ayurved chikitsa officer vacancy) के कुल 787 पदों पर भर्ती होने जा रही है. जिसके लिए कुछ पदों को बढ़ाया गया है. इसके लिए राजस्थान आयुर्वेदिक, युनानी, होम्योपैथी एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा नियम, 1973 (यथा संशोधित) के अन्तर्गत आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के लिए 135 पद बढ़ाये हैं.
अब उक्त भर्ती में आयुर्वेद चिकित्साधिकारी के कुल 787 पदों पर भर्ती हो सकेगी. पूर्व में 652 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 02/2023 जारी किया गया था. आयुष विभाग के संयुक्त शासन सचिव भगवत सिंह ने बताया कि इन भर्तियों में बढ़ोतरी से लम्बे समय से संविदा पर कार्य कर रहे चिकित्सकों के साथ ही बेरोजगार बैठे चिकित्सक भी लाभान्वित हो सकेंगे.
इस भर्ती के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 26 जुलाई, 2023 रात्रि 12 बजे तक नियत है. प्राप्त आवेदनों में 31 जुलाई, 2023 तक संशोधन किये जा सकेंगे. विस्तृत विवरण डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन् राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की वेबसाइट http://dsrrau.info पर उपलब्ध है.
यूटीबी से भरने की स्वीकृति जारी
प्रदेश के राजकीय चिकित्सा संस्थानों में नर्सिग कर्मियों की कमी को दृष्टि में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने रिक्त पदों को तत्काल यूटीबी आधार पर भरने के लिए नर्सिंग ऑफिसर एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के पदों का जिलेवार आवंटन के आदेश जारी कर दिये हैं.
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि प्रदेशवासियों को गुणवत्तापूर्ण निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मानव संसाधनों के सुदृढीकरण के लिए नर्सिग कर्मचारियों के 3500 पदों को यूटीबी से भरने की स्वीकृति जारी कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि जिला कलक्टर को यूटीबी आधार पर इन रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश जारी किये गये हैं.
चुनाव से पहले रोजगार की बात
राजस्थान सरकार सभी विभाग में भर्ती प्रक्रिया को खोल दिया है. सरकार चुनाव से पहले रोजगार मसले पर पूरा काम करना चाह रही है. सरकार इसपर मिशन मोड पर लगी है. इसीलिए सभी विभागों में इसकी पूरी तैयारी हो रही है.
इसे भी पढ़ें: Rajasthan Election: वसुंधरा के गढ़ में दमदार कांग्रेस प्रत्याशी मिलना मुश्किल! क्या है झालरापाटन सीट का चुनावी समीकरण?