Rajasthan Red Lady Finger: राजस्थान के बीकानेर (Bikaner) जिले के धोरों पर इस बार लाल भिंडी तैयार हो रही है. काशी लालिमा के नाम से पहचानी जाने वाली लाल भिंडी (Red Lady Finger) यूरोपियन देशों में होती है. नोखा के किसान (Farmer) कैलाश लूणावत ने अपने खेत में लाल भिंडी के 250 पौधे लगा रखे हैं. डेढ़ महीने बाद भिंडी उगने लगी है. छह महीने तक फसल होती रहेगी. लूणावत ने नेशनल सीड कार्पोरेशन से लाल भिंडी के बीज ऑनलाइन मंगवाए थे. लाल भिंडी में एंटी ऑक्सीडेंट होता है और इसमें आयरन और कैल्शियम भरपूर मिलता है. कृषि विभाग के उपनिदेशक कैलाश चंद्र बताते हैं कि लाल भिंडी डायबिटीज और हार्ट की बीमारी में फायदेमंद होती है. कैलाश का खेत देखकर लोग चौंक रहे हैं और जानकारी भी ले रहे हैं. कुछ और किसानों ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है.
 
मालामाल हो सकते हैं किसान 
किसान कैलाश लूणावत का कहना है कि उन्नत खेती से किसान एक ही सीजन में मालामाल हो सकते हैं. एक किलोग्राम लाल भिंडी की कीमत 400 से 500 रुपये तक हो सकती है. बाजार में हरी भिंडी तो सभी ने देखी है लेकिन लाल भिंडी बाजार में बमुश्मिल दिखती है. लाल भिंडी के प्रति लोगों में आकर्षण अधिक होता है, इस कारण अच्छी कीमत भी मिलती है. साथ ही सामान्य भिंडी के मुकाबले लाल भिंडी में एंटी ऑक्सीडेंट, आयरन और कैल्शियम समेत कई पोषक तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.




Bikaner News: किन्नर समाज ने पेश की मिसाल, दो बच्चियों की शादी का खर्च उठा अपनी गुरू का वादा निभाया


नई फसलों की तरफ रुझान बढ़ाना चाहिए
बीकानेर के नोखा के 42 वर्षीय कैलाश लूणावत पेशे से किसान हैं और हमेशा अपनी किसानी को लेकर चर्चा में रहते हैं. नए-नए नवाचार करना इनको अच्छा लगता है. कैलाश नई फसल और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए नए बीजों का रोपण कर लोगों में जागरूकता भी फैलाते हैं. इनका मानना है कि आमतौर से किसान जगलर फसल पर ही ध्यान केंद्रित करते हैं जिससे उनकी लागत भी बढ़ रही है, मुनाफा भी कम हो रहा है. ऐसे में किसानों को अपने आप में बदलाव करना चाहिए और नई फसलों की तरफ अपना रुझान बढ़ाना चाहिए, इससे उनकी आमदनी भी बढ़ेगी. 


ये भी पढ़ें: 


Rajasthan News: ट्विटर पर सीएम गहलोत के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना पड़ा भारी, पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल