Rajasthan REET Exam 2022: राजस्थान (Rajasthan) में रीट परीक्षा का आयोजन हो रहा है. भरतपुर (Bharatpur) में रविवार को दूसरे दिन लगभग 50,000 हजार अभ्यर्थी परीक्षा में हिस्सा ले रहे हैं. इस बीच परीक्षा के दौरान अजीब नजारे देखने को मिले. परीक्षा केंद्र में घुसने से पहले महिलाओं के बिछुआ, मंगलसूत्र, चूड़ियां और कुंडल सभी उतरवा दिए गए. बिछुआ उतारते समय कई महिलाएं पुलिसकर्मियों पर भड़क गईं, क्योंकि हिन्दू धर्म में बिछुआ तभी उतारा जाता है जब महिला विधवा हो जाती है. हिन्दू धर्म में बिछुआ महिलाओं के लिए सुहाग की निशानी होती है.

 

इस दौरान पतियों को अपने हाथों से पत्नियों के पैरों से बिछुआ उतारने के लिए मजबूर होना पड़ा. परीक्षा देने आई महिलाओं की गोद में छोटे-छोटे बच्चे भी थे. ऐसे में पतियों ने बच्चों को संभाला और पत्नियां परीक्षा देने केंद्र के अंदर गईं. अपने पैरों से सुहाग की निशानी बिछुआ उतारते समय कई महिलाएं इमोशनल भी हो गईं. दरअसल पिछली बार रीट परीक्षा पेपर के मामले को लेकर राजस्थान सरकार कटघरे में खड़ी हो गई थी, इसलिए इस बार परीक्षा केंद्रों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है.

 


 

भरतपुर में 97 केंद्रों पर हो रही है रीट की परीक्षा

 

अभ्यर्थियों को बेल्ट और चैन, महिलाओं को हाथ में चूड़ी, गले में मंगलसूत्र, कान के कुंडल, पैरों मे तोड़िया और बिछुआ सहित कुछ भी पहनकर परीक्षा केंद्र में घुसने पर पाबंदी है. इसके लिए पुलिस-प्रशासन की तरफ से कड़े इंतजाम किए गए हैं. गौरतलब है कि भरतपुर में 97 केंद्रों पर रीट की परीक्षा आयोजित की जा रही है, जिसमें दो दिन में लगभग 85 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था.

 

'निष्पक्ष परीक्षा के लिए की जा रही जांच'

 

सीओ सिटी सतीश वर्मा ने बताया कि परीक्षा के 97 केंद्रों पर पुलिस की पर्याप्त जाब्ता 1/5 का लगाया गया है. युवतियों की जांच के लिए महिला कॉन्स्टेबल लगाई गई हैं. आवश्यकता अनुसार मोबाइल लगाई गई है, जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर और एएसपी के साथ-साथ 8-10 सीओ स्तर के अधिकारी लगाए गए हैं. परीक्षा निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो इसके लिए जांच भी की जा रही है.