Reet paper leak case: राजस्थान (Rajasthan) रीट पेपर लीक मामले में धमासान के बाद अशोक गहलोत सरकार बैकफुट पर आई और शिक्षक भर्ती परीक्षा को रद्द किया गया. रीट पेपर लीक मामले को विधानसभा चुनाव से पहले विपक्ष बड़ा मुद्दा बना सकता है. इस मामले की जांच अब ईडी करेगी. सांसद किरोडी लाल मीणा ने इस पेपर लीक मामले में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा के घोटाले का आरोप लगाया है.
बड़ी मछलियों के चेहरे बेनकाब होंगे-मीणा
मीणा ने यह भी कहा कि सबसे पहले मैंने ही रीट पेपर लीक मामले के जांच की मांग की थी. उन्होंने कहा, रीट परीक्षा में पैसे का अवैध लेनदेन हुआ है और अब जांच में कई बड़ी मछलियों के चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं. ईडी उन लोगों पर भी हाथ डाल सकेगी जो एसओजी के दायरे में नहीं आ पाए थे. एजेंसी जल्द उन्हें समन जारी कर सकती है.
इनसे भी होगी पूछताछ
रीट पेपर लीक मामले में राजस्थान में हुई पूछताछ के बाद इन्वेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट में मामला दर्ज किया गया है. अभी तक मामले में 40 लोगों की गिरफ्तारी हुई थी और ग्यारह को जमानत मिल चुकी है. ईडी इस मामले में जल्द ही राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सस्पेंडेड अध्यक्ष डीपी जारोली और प्रदीप पाराशर से भी पूछताछ करेगी.
इसपर भी होगी जांच
वहीं मामले में मुख्य आरोपी राम कृपाल मीणा और भजन लाल समेत अन्य आरोपियों से भी पूछताछ होगी. एसओजी की रिपोर्ट में जहां-जहां धन के लेनदेन की बरामदगी की रिपोर्ट चार्जशीट में है उन सभी बिंदुओं पर ईडी के अधिकारी जांच करेंगे. इस पूरे मामले में ईडी मीडिया रिपोर्ट, डॉक्टर किरोडी लाल मीणा को सौपे गए दस्तावेज और पेन ड्राइव का भी अध्ययन कर रही है.