Rajasthan REET Paper Leak Case: राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) 2021 पेपर लीक मामले में राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) जैसी सर्वोच्च जांच एजेंसी से मामले की जांच कराए जाने की मांग की है. पूर्व सीएम ने राजे ने कहा है कि परीक्षाओं की निष्पक्षता, पारदर्शिता एवं उनकी शुचिता हर संदेह से परे होनी चाहिए. इसलिए ये बहुत ही चिंताजनक है कि जांच एजेंसियों ने रीट पेपर लीक मामले में शिक्षा संकुल (मुख्यालय) को ही संदेह के घेरे में ला खड़ा किया है. रीट प्रकारण में उजागर हुआ आपराधिक भ्रष्टाचार स्तब्ध कर देने वाला है.


CBI जांच ही एकमात्र विकल्प
वसुंधरा राजे ने आरोप लगाया कि इसके बावजूद कांग्रेस (Congress) सरकार संघर्ष कर रहे छात्रों की सहायता के लिए कोई कदम नहीं उठा रही और राजस्थान सरकार परीक्षा संस्थाओं की विश्वसनीयता बनाए रखने में असफल रही है. उन्होंने कहा कि, ''अब अभ्यर्थियों को न्याय दिलाने के लिए सीबीआई जैसी सर्वोच्च जांच एजेंसी द्वारा जांच ही एकमात्र विकल्प है.''






सरकार का है सख्त रुख 
बता दें कि, राजस्थान सरकार ने इस मामले में परीक्षा आयोजित करने वाले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ धर्मपाल जारौली को बर्खास्त कर दिया है, जबकि बोर्ड सचिव अरविंद कुमार सेंगवा को निलंबित किया गया है. मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने जांच एजेंसी SOG को फ्री हैंड दे दिया है. उन्होंने कहा है कि, कोई भी हो सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. 


ये भी पढ़ें:


Rajasthan Coronavirus Update: राजस्थान में फिर बढ़े कोरोना के मामले, जानें- क्या कहते हैं आंकड़े


Rajasthan: नकल के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि पुलिस भी रह गई हैरान, आगे जो हुआ वो आप खुद पढ़ें