(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ED Rain in Rajasthan: राजस्थान में REET पेपर लीक मामले में ED का एक्शन, भजनलाल-कटारा के घर छापेमारी
REET Exam Paper Leak: आज राजस्थान के अलग-अलग क्षेत्रों और शहरों में ईडी की छापेमारी शुरू हुई है. ईडी की टीम बाबूलाल कटारा और ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर पहुंची., जहां ईडी को अहम दस्तावेज मिले.
REET Exam Paper Leak: राजस्थान में आज सुबह से प्रवर्तन निदेशालय (ED ) की छापेमारी शुरू हो गई है. जिसमें राजस्थान रीट पेपर लीक का मामला है. जानकारी के अनुसार ठेकेदार भजनलाल विश्नोई के घर ED की टीम गई और वहां पर दस्तावेजों की जांच की गई. दरअसल, रीट पेपर लीक मामले में भी भजनलाल पर SOG ने कार्रवाई की थी.
भजनलाल के महावीर नगर स्थित केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल तैनात कर दिए गए थे. इसके साथ बाड़मेर, डूंगरपुर, सांचोर में छापेमारी की भी सूचना आ रही है. बाड़मेर, डूंगरपुर, सांचोर में ईडी के छापेमारी से हड़कंप मचा हुआ है. वहीं पूर्व RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा के घर टीम गई. इस टीम में कुल 10 लोग बताये जा रहे हैं. सेकंड ग्रेड टीचर पेपर लीक मास्टरमाइंड सुरेश ढाका के घर पर कार्रवाई हुई है. अभी भी छापेमारी कार्रवाई जारी है.अजमेर जिले में भी चल रही ईडी की जांच पड़ताल और प्रदेश के 27 जगहों पर जाँच पड़ताल जारी है.
ये है मामला
दरअसल, 24 दिसंबर 2022 को वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया था. उसके बाद से यह आरोप और प्रत्यारोप का दौर जारी है. जांच में जब चीजें साफ़ हुई तो पता चला कि यह पेपर परीक्षा का आयोजन कराने वाली संस्था आरपीएससी के दफ्तर से लीक हुआ. इस मामले में आरपीएससी के सदस्य बाबूलाल कटारा को पकड़ा गया है. जिसने सरकारी स्कूल के वाइस प्रिंसिपल अनिल कुमार मीणा उर्फ शेरसिंह मीणा को बेचा था. मीणा ने पेपर लीक माफिया भूपेन्द्र सारण और सुरेश ढाका को पेपर बेचा था. उदयपुर पुलिस के खुलासे में सब कुछ साफ़ हो गया है.
कुछ यह भी हुआ था
बाड़मेर के ठेकेदार भजन लाल बिश्नोई को भी SOG ने गिरफ्तार किया था. सूत्रों की माने तो भजन लाल कई राजनेताओं का नजदीकी भी बताया जा रहा था. रीट का आयोजन करवाने वाले माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन जारोली को राज्य सरकार ने बर्खास्त किया है. हालांकि जांच के बाद एसओजी ने जारोली को क्लीन चिट दे दी थी लेकिन उनकी कोई अपडेट नहीं है.
ये भी पढ़ें
REET Paper Leak: पेपर लीक मामले में जयपुर समेत कई ठिकानों पर ED की रेड, करोड़ों के लेनदेन की आशंका