रीट पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन, पुलिस ने इस्तेमाल की Water cannon, देखे VIDEO
Rajasthan News: REET Paper Leak मामले की जांच सीबीआई (CBI) से कराने को लेकर जयपुर में भाजपा जोरदार प्रदर्शन कर रही है. इस दौरान पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है.
![रीट पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन, पुलिस ने इस्तेमाल की Water cannon, देखे VIDEO Rajasthan REET Paper Leak Matter Police Water Cannon Used to disperse BJP Workers Protest Watch Video रीट पेपर लीक मामले में CBI जांच की मांग को लेकर BJP का प्रदर्शन, पुलिस ने इस्तेमाल की Water cannon, देखे VIDEO](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/15/950872d6b7b2f318c30c330e3cbe6adf_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan REET Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले को लेकर राजस्थान (Rajasthan) में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर भाजपा जयपुर (Jaipur) में बड़ा विरोध प्रदर्शन कर रही है. भारी संख्या में भाजपा नेता कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल हैं. इस बीच जयपुर में विरोध मार्च निकालने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन (Water cannon) का इस्तेमाल किया है.
CBI जांच की मांग खारिज कर चुकी है सरकार
इस बीच बता दें कि, रीट पेपर लीक मामले की जांच केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से कराने की मांग को राजस्थान सरकार खारिज कर चुकी है. सरकार ने शनिवार को सदन में कहा था कि विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (BJP) पुलिस के विशेष बल (SOG) पर विश्वास रखे और मामले में 'दूध का दूध पानी का पानी' होकर रहेगा.
#WATCH | Rajasthan: Water cannon used to disperse BJP workers who carried out a protest march in Jaipur, demanding CBI probe into #REETPaperLeak matter. pic.twitter.com/6f52UnswDG
— ANI (@ANI) February 15, 2022
दूध का दूध पानी का पानी होकर रहेगा
सदन में चर्चा का सरकार की ओर से जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री शांति धारीवाल ने कहा था कि विपक्षी दल अपनी जिद छोड़कर मामले की जांच कर रहे पुलिस के विशेष बल (SOG) पर विश्वास रखें. उन्होंने कहा था कि एसओजी ने विभिन्न प्रकरणों में मुख्यमंत्री से लेकर अनेक विधायकों को नोटिस जारी किए हैं तो वो किसी से डरने वाला नहीं. धारीवाल ने कहा था कि,'दूध का दूध पानी का पानी होकर रहेगा, विश्वास रखिए.' उन्होंने ये भी कहा था कि,'सीबीआई को जांच देना तो जांच को गड्ढे में डालना है.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan के भरतपुर में नाबालिग को अगवा कर 16 लोगों ने किया गैंगरेप, सदमे में बच्ची...पिता ने बताई ये बात
Rape नहीं कर सका तो हत्या कर कुएं में फेंकी बच्ची की लाश, पुलिस ने मामा को किया गिरफ्तार
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)