Rajasthan REET Paper Leak: राजस्थान रीट परीक्षा पेपर लीक मामले में लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं. अब तक इस मामले में कई आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही बोर्ड अध्यक्ष पीडी जारोली को गहलोत सरकार ने बर्खास्त कर दिया है. वहीं बीजेपी भी इस मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग कर रही है. इसके अलावा अदालत में भी सीबीआई की मांग को लेकर याचिका डाली गई है.

 

शनिवार को जोधपुर में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने रीट पेपर लीक मामले पर मीडिया से बात करते  कि कहा कि आज राजस्थान की जनता और विशेष रूप से युवा, जो सालों से रीट परीक्षा के माध्यम से नौकरी मिलने के सपने को पूरा करने के लिए लगातार मेहनत कर रहे थे. युवा और उनके परिजन मुख्यमंत्री से प्रश्न पूछना चाहते हैं कि एक तरफ वो पहले सर्टिफिकेट दे रहे थे कि इस तरह की कोई धांधली नहीं हुई है. अब जब साबित हो गया है, इसके बाद भी कई सारे दोषियों को बचाने के लिए चयनित लोगों को सस्पेंड किया जा रहा है.

 

'कार्यालय में से ही निकालकर बेचा गया पेपर'

 

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि चेयरमैन जारौली की लिप्तता को लेकर बड़े-बड़े बयान दिए गए थे, लेकिन अब स्पष्ट हो चुका है कि कार्यालय में से ही पेपर निकालकर बेचा गया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि इसके तार मंत्री से लेकर ऊपर तक कई लोगों से जुड़े हैं. इस विषय की सीबीआई से जांच होनी चाहिए, ताकि सारे दोषियों को सजा मिल सके. साथ ही राजस्थान में परीक्षाओं में जिस तरह से युवाओं का विश्वास उठ गया है, वो विश्वास फिर से वापस लाने की जरूरत है. 

 

ये भी पढ़ें-