Rajasthan Corona Cases Today: राजस्थान में भी कोरोना कहर बरपा रहा है. आज प्रदेश में कोविड 19 के 9,881 नए मामले सामने आए हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में राजस्थान में सात मरीजों ने इस महामारी से अपनी जान गवां दी है. यहां सबसे ज्यादा मामले राजधानी जयपुर में दर्ज किए गए हैं.
इस जिले में आए केस
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक गुरुवार शाम तक राज्य में कोविड के 9,881 नए मरीज मिले. नए संक्रमितों में राजधानी जयपुर में 2785, जोधपुर में 777, कोटा में 765, अलवर में 767, बीकानेर में 678, उदयपुर में 598, भरतपुर में 435, पाली 317, भरतपुर में 364, बाड़मेर में 335 और अजमेर में 275 मरीज शामिल हैं.
इतने लोगों की हुई मौत
आंकड़ों के अनुसार आज 2,757 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं और इस समय राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 45,565 हो गई है. विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना से सात लोगों की मौत हुई है, जिनमें सीकर और जयपुर में दो-दो, बाड़मेर, झुंझुनू व नागौर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई है. राजस्थान में इस घातक संक्रमण से अब तक कुल 8988 लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें
पश्चिमी राजस्थान की जनता को तोहफा! अशोक गहलोत की सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला