Rajasthan RBSE 5th and 8th Result 2022: कोरोना काल के दो साल बाद राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (Rajasthan Board of Secondary Education) ने मार्च और अप्रैल में हुई कक्षा 5वीं और कक्षा 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट बुधवार को जारी कर दिया. शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर यानी आरएससीईआरटी (Rajasthan State Council of Educational Research & Training, Udaipur) से जारी किया.


राजस्थान बोर्ड की 5वीं और 8वीं कक्षा की परीक्षाओं में छात्रों ने मारी बाजी


राजस्थान बोर्ड परीक्षाओं के नतीजों की खास बात रही कि दोनों ही कक्षाओं में छात्राओं ने बाजी मारी है. छात्रों के मुकाबले छात्राओं का परीक्षा परिणाम अच्छा रहा लेकिन दोनों में प्रतिशत का ज्यादा अंतर नहीं है.  शिक्षा मंत्री ने खुशी जताते हुए सभी छात्राओं को शुभकामनाएं दी है. आरएससीईआरटी में शिक्षा मंत्री ने लैपटॉप पर बटन दबाकर 5वीं और 8वीं क्लास के नतीजे जारी किया. परिणाम जारी होते ही वेबसाइट पर नतीजे को अपलोड कर दिया गया. 


Rajasthan News: राजस्थान सरकार राज्य सभा चुनाव में व्यस्त, नहीं हो रही लहसुन की खरीदी, कम दाम पर बेच रहे किसान


बोर्ड परीक्षा की कक्षा 8वीं में कुल 12.63 लाख परीक्षार्थी  यानी 6.72 लाख छात्र और 5.91 लाख छात्राएं बैठे थे. कक्षा 8 का नतीजा 95.59 प्रतिशत रहा. छात्राओं का परिणाम 96.30 प्रतिशत और 94.97 प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल की. कक्षा 5वीं की परीक्षा में 14.53 लाख बच्चे शामिल हुए थे. कक्षा 5 का नतीजा 93.83 प्रतिशत रहा. सफल होनेवाली बालिकाओं का 94.06 प्रतिशत और छात्रों का 93.62 प्रतिशत परिणाम रहा.


शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने बीकानेर की छात्रा राजनंदिनी से बात की


परिणाम जारी करने के बाद शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला ने पांचवीं कक्षा में पढ़नेवाली बीकानेर की राजनंदिनी नामक छात्रा से फोन पर बात की. परिणाम राजनंदनी की मार्कशीट से ही जारी किया गया था. मंत्री ने फोन पर बात करते हुए राजनंदनी को सभी विषयों में A ग्रेड मिलने पर बधाई दी. राजनंदनी से मंत्री ने पूछा कि क्या बनना चाहती हो तो राजनंदनी ने डॉक्टर बनने की बात कही. फिर राजनंदनी को मंत्री ने कहा कि कम फीस पर ही मरीजों को देखना ताकि उन्हें अच्छा उपचार मिल सके.


Rajya Sabha Election 2022: राज्यसभा चुनाव के लिए कांग्रेस-बीजेपी ने जारी किया व्हिप, जानें- विधायकों के लिए क्या इसका मतलब?