Bhilwara News: राजस्व मंत्री ने गांवों में किया जनसंपर्क, गिनाई गहलोत सरकार की उपलब्धियां
Rajasthan News: राजस्थान के राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) भीलवाड़ा जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने गहलोत सरकार की उपलब्धियों को गिनवाया और कई शिलान्यास समारोह में भी भाग लिया.
![Bhilwara News: राजस्व मंत्री ने गांवों में किया जनसंपर्क, गिनाई गहलोत सरकार की उपलब्धियां Rajasthan Revenue Minister Ramlal Jat visited Bhilwara ANN Bhilwara News: राजस्व मंत्री ने गांवों में किया जनसंपर्क, गिनाई गहलोत सरकार की उपलब्धियां](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/02/b0780d63cd96861432ab0e7846c846331662098714298276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhilwara News: प्रदेश के राजस्व मंत्री रामलाल जाट (Ramlal Jat) भीलवाड़ा जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने विभिन्न गांवों का दौरा कर जनसंपर्क किया. साथ ही लोकार्पण और शिलान्यास समारोह में भी हिस्सा लिया. वहीं मंत्री जी ने जनता के बीच जाकर गहलोत सरकार की उपलब्धियों को भी गिनवाया.
गांवों तक पहुंचाया चंबल का पानी
राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने सड़क का बाड़िया गांव में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने गांवों में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य के कार्यों को आगे बढ़ाया है. राज्य सरकार ने पेयजल की लाइनें बिछाकर चंबल का पानी गांवों तक पहुंचाया है. पेयजल के लिए चंबल प्रोजेक्ट के तहत करेड़ा व मांडल तहसील के गांवों में एक हजार किलोमीटर लंबी पाइप लाइन बिछाई है. कीड़ीमाल पंचायत के 5 गांवों के 18 मजरों के लिए 7 किलोमीटर पेयजल पाइप लाइन डालकर चंबल का पानी पहुंचाया है.
60 फीसदी घरों में बिजली बिल शून्य
जाट ने कहा कि राज्य सरकार घरों में 50 यूनिट तक बिजली मुफ्त दे रही है. इस योजना से 60 प्रतिशत परिवारों का बिजली बिल शून्य हो गया है. घरेलू व कृषि बिलों में कमी आई है. उन्होंने ग्रामीणों को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि राजस्थान देश में ऐसा पहला राज्य है जहां यह योजना लागू हुई है. उन्होंने चिरंजीवी योजना से जुड़कर निःशुल्क चिकित्सा का फायदा लेने को कहा.
महिला मुखिया को स्मार्टफोन देगी सरकार
राजस्व मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों की शुरूआत की है. खेलकूद से लोगों में अनुशासन व भाईचारा आता है. हर व्यक्ति को खेलकूद के लिए समय निकालना चाहिए. नियमित खेलने से शरीर स्वस्थ और मजबूत रहता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है. उन्होंने बताया कि प्रत्येक परिवार की महिला मुखिया को राज्य सरकार स्मार्ट फोन देगी. जिससे राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं सहित अनेक सुविधाओं की जानकारी घर बैठे मिल सकेगी.
शिलान्यास समारोह में लिया हिस्सा
राजस्व मंत्री जाट ने पंचायत समिति करेड़ा के सांगणी, धोरों का बाडिया, ओडों का बाडिया, पूठिया, सालिया व अन्य गांवों में जनसंपर्क किया. इसके बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए एनएच 9 स्वरूपगंज आरओबी कंस्ट्रक्शन, भगवानपुरा चौराहा-करेड़ा निम्बाहेड़ा जाटान में सड़क निर्माण, भीलवाड़ा से देवगढ़ वाया फलोदी-ओसियां -जोधपुर-जोजावार-कामली गांठ-देवगढ़-मांडल सड़क का शिलान्यास, लांबिया से देवगढ़ सड़क निर्माण, लांबिया से रूपाहेली खुर्द हरिपुरा का शिलान्यास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में हिस्सा लिया. बूटियावड़ी, भोजावतों की रेल, सड़क का बाड़िया, कल्कीपुरा, चाड़ों का बाडिया, हरिपुरा, कालाभाटा, कीड़ीमाल, कोलियों का धोरा, बलाईयों का बाडिया, हदवा का बाडिया, छीदी बणिया, खटाणों का बाडिया गांव में जनसंपर्क किया.
तस्वीर में दिख रहा ये बच्चा अब है भारतीय राजनीति का बड़ा चेहरा, आपने पहचाना क्या?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)