Rajasthan: भारी बारिश के बाद बूंदी के नदी-नालों में आया उफान, प्रशासन ने गांव में जारी किया अलर्ट
Bundi: बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर हैं, लेकिन युवा वर्ग इन नदी नालों के पास जाकर स्टंट कर रहे हैं. इसी क्रम में एक युवक पुलिया को पार करते समय बह गया, हालांकि रेस्क्यू टीम ने उसे समय रहते बचा लिया.
Bundi News: राजस्थान के बूंदी में मंगलवार सुबह से जोरदार बारिश हो रही है. लगातार बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. हड़ौती का गोवा के नाम से मशहूर बरधा बांध भी इस समय पानी से लबालब भरा हुआ है. ग्रामीणों और आसपास के लोगों के लिए यह इस समय पिकनिक स्पॉट बन गया है.मंगलवा को यहां लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली.
छोटी पुलिया को पार करते समय युवक बहा
इसी दौरान छोटी पुलिया को पार करते समय कोटा निवासी युवक रवि कुमार तमोली और एक अन्य युवक पानी में बह गए. गनीमत यह रही कि सिविल डिफेंस के जवानों ने दोनों को रेस्क्यू कर बचा लिया. बरधा बांध पर तैनात रेस्क्यू टीम के सदस्य विमल कुशवाहा ने बताया कि बरधा बांध के दूसरे छोर पर जाने वाली पुलिया पर पानी की चादर चल रही थी, तभी कोटा निवासी एक युवक ने पुलिया को पार किया और वह बह गया उसका नसीब अच्छा था कि वह चट्टानों में जाकर फंस गया. सिविल डिफेंस के 4 जवान वहां मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू चलाकर उसे बाहर निकाल लिया. थोड़ी भी देरी होती तो उसकी जान पर बना सकती थी.
इस घटना के कुछ देर बाद एक और हादसा हो गया. देहित गांव निवासी एक युवक भी पुलिया को पार करने की जिद पर अड़ गया और बीच में जाकर फंस गया. हालांकि टीम ने उसे भी रेस्क्यू कर बचा लिया. सारा दिन कभी तेज तो अभी धीमी बारिश होती रही, जिसकी वजह से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रहा. कई लोग ऑफिस तक नहीं जा सके, इसके अलावा अधिकतर दुकानें बंद ही रहीं.
रामेश्वर क्षेत्र में भारी वर्षा से नदी नाले उफान पर, आवागमन हुआ बाधित
उधर बरसात से रामेश्वर महादेव में झरना उफान पर रहा झरना उफान पर होने से आकोदा का नाला भी उफान पर दिखाई दिया. कभी कम कभी तेज बरसात से नाला उफान पर आने से दोनों और आवागमन बाधित हो गया.
गुढ़ा बांध में लगातार पानी की आवक, गांवो में प्रशासन का अलर्ट
इसी तरह जिले के रानीपुरा रोड पर भी भारी बारिश से पुलिया पर एक से डेढ़ फीट पानी देखा गया और वहां आवागमन बाधित हो जाने से लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. यहां भी कुछ लापरवाह युवक सैलाब को पार करते दिखे. जिले में लगातार बरसात होने से भीमलत, बरधा बांध, गुढा बांध, गडरडा बांध, सहिगुढ़ा बांध में लगातार पानी बढ़ रहा है, जिसको लेकर प्रशासन ने गांवों में अलर्ट जारी किया है.
कोटा बैराज से छोड़ा गया पानी, कई जगह जलमग्न
वहीं कोटा बैराज से सोमवार शाम को चंबल नदी में 11 गेट खोलने से आए उफन से केशवरायपाटन इलाके में स्थानीय कार्तिक मेलास्थल व स्नानघाट जलमग्न हो गए. चंबल में आए उफान को देखने के लिए काफी संख्या में शहरवासी केशवराय मंदिर की सीढ़ियों पर पहुंच गए. केवट नावों को बहने से रोकने के जतन करते रहे. एसडीएम बलवीरसिंह चौधरी व डीएसपी शंकरलाल मीणा ने जायजा लेते हुए केवट परिवारों व निचली बस्तीवासियों से एहतियात बरतने को कहा. एसडीएम ने बताया कि चंबल में बैराज से पानी छोड़ने के बाद कर्मचारियों को निगरानी के निर्देश दिए हैं. नीचे डूब क्षेत्र में सभी को सतर्क रहने के लिए कहा है.
बूंदी में 31 मिमी, हिंडौली में 22 और केपाटन में 20 मिमी बरसात
बूंदी जिले में सोमवार को भी कई जगह झमाझम बरसात हुई, जो मंगलवार को भी जारी रही. बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम के मुताबिक सोमवार सुबह 8 से शाम 5 बजे तक बूंदी तहसील क्षेत्र में 31 मिमी, तालेड़ा में 17 मिमी, केपाटन तहसील में 20 मिमी, हिंडौली में 22 मिमी बरसात दर्ज की गई, जबकि इंद्रगढ़ और नैनवां में दर्ज करने लायक बारिश नहीं हुई.
यह भी पढ़ें:
Jodhpur Rain: जबरदस्त बारिश से जलमग्न हुआ जोधपुर! घरों में भरा पानी, सड़कों पर बहने लगी गाड़ियां