(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
राजस्थान जूडिशियल सर्विस एग्जाम का रिजल्ट घोषित, हनुमानगढ़ की राधिका बंसल बनीं टॉपर
Rajasthan Judicial Service Exam: राजस्थान में न्यायिक परीक्षा ने नतीजे घोषित कर दिए गए हैं. इसके साथ ही टॉपर्स की लिस्ट भी जारी कर दी गई है. इस बार एक छात्रा ने परीक्षा में टॉप किया है.
Rajasthan News: राजस्थान हाई कोर्ट (High Court) ने राजस्थान ज्यूडिशियल सर्विस (Rajasthan Judicial Service) परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है. इसमें जनरल कैटेगरी की राधिका बंसल (Radhik Bansal) ने टॉप किया है. राधिका बंसल हनुमानगढ़ की रहने वाली हैं. इस परीक्षा का आयोजन हर साल होता है जिसके तहत सिविल जज नियुक्त किए जाते हैं. इस बार 200 से अधिक पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित कराई गई थी.
परीक्षा की अधिसूचना 9 अप्रैल 2024 को राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा वेबसाइट पर जारी की गई थी. आरजेएस की प्रीलिम परीक्षा 23 जून को कराई गई थी जबकि इसकी मुख्य परीक्षा 31 अगस्त और 1 सितंबर को आयोजित कराई गई थी. प्रीलिम के नतीजे 15 जुलाई को और मुख्य परीक्षा के नतीजे 1 अक्टूबर को घोषित किए गए थे. इसके बाद साक्षात्कार का आयोजन किया गया था.
टॉप- 20 में बनाई इन छात्र-छात्राओं ने जगह
उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के नतीजे आज (27 अक्टूबर) हाई कोर्ट की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं. टॉप 10 में 9 केवल लड़कियां हैं. वहीं, टॉप 20 में 16 लड़कियां हैं. राधिका बंसल, तनुराग सिंह चौहान, प्रामा चौधरी, आर्ची गुप्ता, दीपिका कचोलिया, आशिका जैन, लवली चांदनी, प्रियंका बाजपेयी, राजनंदिनी लोढ़ा और शिवामी शर्मा, श्रेया गोयल, रेखा चौधरी, अंशिका, उर्वी पांडे, हितेन जोशी, दीपांजिल जादौन, ईशा शर्मा, राघवेंद्र दाधीच, इशपाल सिंह, आशा शर्मा ने शीर्ष 20 में जगह बनाई है. इन सभी की नियुक्ति राजस्थान के अलग-अलग कोर्ट में सिविल जज के रूप में होगी.
राधिका ने कैसे की तैयारी, भाई ने बताई पूरी कहानी
राधिका के बड़े भाई गौरव बंसल ने एबीपी न्यूज से बातचीत में बताया कि उनकी बहन ने कैसे तैयारी की. उन्होंने कहा, ''राधिका शुरू से होनहार थी. उसने कई-कई घंटे पढ़ाई करती थी.'' राधिका अपने तीन भाइयों में इकलौती बहन है. गौरव ने बताया कि उनके परिवार में सभी बिजनस करते हैं लेकिन राधिका ने जूडिशियल सर्विस को चुना. पूरे परिवार को राधिका पर गर्व है. राधिका वैसे तो हनुमानगढ़ की रहने वाली हैं लेकिन अभी बीकानेर में जूनियर लीगल ऑफिसर के पद पर काम कर रही हैं.
क्या है परीक्षा का प्रारूप?
जूडिशियल सर्विस परीक्षा के प्रीलिम में ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाते हैं जबकि मुख्य परीक्षा के सवाल सब्जेक्टिव होते हैं. इसके बाद इंटरव्यू आयोजित किया जाता है. प्रीलिम परीक्षा के सवाल विधि के अलावा हिंदी और अंग्रेजी विषय से जुड़े होते हैं. मुख्य परीक्षा में भी विधि के अतिरिक्त हिंदी और अंग्रेजी के सवाल होते हैं. इसमें हिंदी और अंग्रेजी के लेख लिखने होते हैं.
ये भी पढ़ें - 11 साल बाद फिर शुरू हुआ जयपुर एयरपोर्ट का टर्मिनल-1, हेरिटेज लुक की दिखी झलक, होंगे 10 चेक-इन काउंटर