RLP Candidate List: नागौर सीट से RLP ने किया उम्मीदवार का ऐलान, क्या बोले हनुमान बेनीवाल?
Rajasthan RLP Candidate List 2024: लोकसभा चुनाव के लिए राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने नागौर से हनुमान बेनीवाल को टिकट दिया है.
Rajasthan RLP Candidate List: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने नागौर से हनुमान बेनीवाल को अपना प्रत्याशी बनाया है. नागौर लोकसभा सीट कांग्रेस ने आरएलपी के लिए छोड़ दी थी. अब पार्टी ने इस पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. वहीं इसके बाद आरएलपी सुप्रीमो की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है.
नागौर से लोकसभा का टिकट मिलने के बाद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "मुझे आगामी लोक सभा चुनाव में नागौर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित करने पर हृदय की गहराइयों से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी परिवार और कांग्रेस का बहुत -बहुत धन्यवाद. देश में संवैधानिक व्यवस्थाओं की रक्षा के लिए I.N.D.I.A.गठबंधन के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लड़ेंगे."
मुझे आगामी लोक सभा चुनाव में नागौर संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार घोषित करने पर हृदय की गहराइयों से @RLPINDIAorg
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) March 25, 2024
परिवार व @INCIndia का बहुत -बहुत धन्यवाद ! देश में संवैधानिक व्यवस्थाओं की रक्षा के लिए I.N.D.I.A.गठबंधन के साथ मिलकर मजबूती से चुनाव लडेंगे ! https://t.co/Tg4298ZCU2
बता दें कि हाल ही में लोकसभा चुनाव से पहले हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल हो गई. वहीं कांग्रेस ने अपनी लिस्ट में नागौर लोकसभा की सीट आरएलपी के लिए छोड़ दी थी. वहीं अब आरएलपी ने यहां से हनुमान बेनीवाल को चुनावी मैदान में उतारा है.
गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने एनडीए के साथ मिलकर लड़ा था. और यहां बीजेपी ने 24 तो वहीं आरएलपी ने एक सीट जीती थी, जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. हालांकि इस बार समीकरण बदल गए हैं. यहां हनुमान बेनीवाल की पार्टी इस बार एनडीए से अलग चुनाव लड़ रही है.
ये भी पढ़ें