Rajasthan News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) ने बाड़मेर रैली में पहुंचने से पहले जोधपुर में बजरी ठेकेदार के खिलाफ च रहे प्रदर्शन में हिस्सा लिया. हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान की गहलोत सरकार जोरदार हमला बोला और साथ ही सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) के बीच सांठगांठ का दावा किया.


दरअसल, जोधपुर में बजरी की कीमतें बढ़ाने के विरोध में बजरी यूनियन की और से कलेक्टर रोड पर धरना दिया जा रहा है और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल धरना स्थल पहुंचे. उन्होंने बजरी की कीमतों को लेकर बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में माफिया हावी हैं. बजरी ठेकेदार के साथ बीजेपी और कांग्रेस के नेता पार्टनर हैं. हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि हमको ऐसे कई दस्तावेज भी मिले हैं. राजस्थान में देश का सबसे बड़ा बजरी घोटाला हुआ है. इसमें बीजेपी के नेता भी शामिल हैं.हम ईडी ऑफिस का घेराव भी करेंगे. ईडी को सारे कागज देंगे जिसमें कांग्रेस और बीजेपी की पोल खुलेगी.


मेरी बात पर सीएम गहलोत ने लगाई मुहर- हनुमान बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने ये भी कहा, "मैंने पहले ही कहा था कि सीएम अशोक गहलोत और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे दोनों मिले हुए हैं. मेरी उस बात पर मोहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने खुद लगा दी है कि मेरी सरकार को बचाने का काम वसुंधरा राजे ने किया था. हमारे पास ऐसे दस्तावेज है जिसमें पूर्व मंत्री पूर्व विधायक सहित कई बड़े-बड़े लोगों के घोटाले में नाम शामिल हैं."


विपक्ष की महाबैठक की नहीं जानकारी- हनुमान बेनीवाल
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में किसान और युवाओं की आवाज उठाने वाला एक ही हनुमान बेनीवाल है. जो हर समय लड़ता है. देश में अग्निवीर योजना लाकर जवानों के साथ धोखा किया तो हमने 2 लाख युवाओं के साथ मिलकर रैली निकाली थी. राजस्थान में लूट और भ्रष्टाचार चरम पर है. 80 प्रतिशत विधायक सांसद की अपने क्षेत्र की बजरी माफिया से सांठगांठ है. आरएलपी ने सड़कों पर संघर्ष किया है कांग्रेस बीजेपी को छोड़कर किसी के साथ भी गठबंधन हम कर सकते हैं. वहीं, बिहार के पटना में महागठबंधन की बैठक पर सवाल किए जाने पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुझे इसके बारे में कोई जानकारी नहीं हैं और ना ही मुझे बुलाया गया है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Elections 2023: गुटबाजी के बीच BJP की क्या है मेवाड़ जीतने की तैयारी? जिला अध्यक्ष ने खुलकर रखी बात