Hanuman Beniwal News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल ने बीजेपी को नसीहत देते हुए कहा कि अग्निपथ योजना को खत्म किया जाना चाहिए. बेनीवाल ने कहा कि अगर आप चाहते हैं कि हरियाणा और महाराष्ट्र आपके हाथ से न जाए, समय रहते संभल जाओ.
नागौर से सांसद बेनीवाल ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा में चर्चा के दौरान सोमवार (1 जुलाई) को कहा, ''इस बार 237 पर आए हो, अगले बार 130-135 पर आ जाओगे. धीरे-धीरे घट रहे हो. 400 पार का नारा दिया था, नहीं पहुंच पाए. राजस्थान के मंत्री यहां बैठे हैं, वो पिछली बार कहते थे कि हमारी वजह से आप आ गए, मैं तो फिर वापस आ गया. 10 से 12 साथ आए हैं.''
'...तीसरी बार जब आधा-अधूरा मत मिला'- हनुमान बेनीवाल
उन्होंने कहा, ''आम लोग उम्मीद करते रहे हैं कि सदन चलेगा. ताकि उनके मुद्दे उठेंगे और उनका समाधान होगा. राष्ट्रपति का अभिभाषण हमने देखा, स्कूली बच्चे को जैसे कहानी सुनाए करते थे...इसमें हमें कहीं कोई विजन नहीं नजर आ रहा है. कसीदे पढ़े जा रहे थे. दो बार आप सत्ता में रहे, तीसरी बार जब आधा-अधूरा मत मिला.''
अग्निवीर योजना खत्म की जाए- हनुमान बेनीवाल
बेनीवाल ने कहा, ''आपके हारे हुए नेता कहते हैं कि अग्निपथ योजना की वजह से हम हारे हैं, अग्निपथ योजना का विरोध हमने पहले दिन से किया. सेना के जवान सम्मान महसूस करते थे, रोजगार के लिए नहीं जाते थे. अग्निवीर को शहीदों का दर्जा नहीं दिया जाता है. रक्षा मंत्री कहते हैं कि एक करोड़ रुपये देते हैं, पैसे की बात नहीं है. हमारी मांग है कि अग्निवीर योजना खत्म की जाए.''
लोकसभा में सत्ता पक्ष की तरफ से टोके जाने पर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सिवाए आप लोग मोदी जी के नारे लगाने के अलावा कुछ नहीं करते हैं, पढ़ा करो.
Rajasthan News: रणथंभौर नेशनल पार्क के 5 जोन पर्यटकों के लिए बंद, जानें- अब कब कर सकते हैं सफारी