'आप बाहर जाइए, आपको देख लूंगा', संसद में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से हनुमान बेनीवाल की बहस, क्या आरोप लगाया?
Hanuman Beniwal News: हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी तरफ इशारे करके कहा कि आप बाहर जाइए. आपको देख लूंगा.
Hanuman Beniwal Latest News: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और राजस्थान के नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल की रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के बीच संसद में गुरुवार (1 अगस्त) को चर्चा के दौरान जोरदार बहस हुई. हनुमान बेनीवाल कटौती प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजस्थान से जुड़ी रेल संबंधी मांगों के बारे में बात करना चाह रहे थे. लेकिन, हनुमान बेनीवाल का आरोप है कि उनके साथ रेल मंत्री ने बदतमीजी की और उन्हें सदन से बाहर जाने के लिए कहा.
हनुमान बेनीवाल ने आरोप लगाया कि रेल मंत्री ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लिया और उनकी तरफ इशारे करके कहा, "आप बाहर जाइए. आपको देख लूंगा." बेनीवाल ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव पर ट्रेन दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी का आरोप लगाया और कहा कि मंत्री बनने के बाद से रेल मंत्रालय के कामकाज में गिरावट आई है. उन्होंने कहा, "जब से रेल मंत्रालय इनके हाथ में आया है, लगातार ट्रेन दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं."
जब रेल की बात आती है तो यात्री के जहन में आता था सुरक्षा और भरोसे का दूसरा नाम लेकिन लगातार देश में रेल हादसे हो रहे है और रेल मंत्री अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे है, अब आम आदमी यह पूछने लगा है कि जिस टिकट पर हैप्पी जर्नी रेलवे लिखता है, वाकई वो जनता की जर्नी हैप्पी चाहता भी… pic.twitter.com/1VOUtGhaNv
— HANUMAN BENIWAL (@hanumanbeniwal) August 1, 2024
हनुमान बेनीवाल ने और क्या कहा?
वहीं सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा, "जब रेल की बात आती है तो यात्री के जहन में आता था सुरक्षा और भरोसे का दूसरा नाम, लेकिन लगातार देश में रेल हादसे हो रहे हैं और रेल मंत्री अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे हैं. अब आम आदमी यह पूछने लगा है कि जिस टिकट पर हैप्पी जर्नी रेलवे लिखता है, वाकई वो जनता की जर्नी हैप्पी चाहता भी है या नहीं?"
नागौर सांसद ने कहा, "ट्रेन में सुरक्षित सफर को लेकर अब सवाल उठने लगे हैं, ट्रेन में यात्रा करने वाले लोग अपनी मंजिल तक सुरक्षित पहुंचेंगे या नहीं, कहीं ट्रेन हादसे का शिकार तो नहीं हो जाएगी? ये चिंता आमजन को सताने लगी है. क्योंकि यात्रियों के लिए सुरक्षा कवच का वीडियो बनाने वाले मौजूदा रेल मंत्री के कार्यकाल में हर महीने दो पैसेंजर ट्रेन और एक मालगाड़ी पटरी से उतर जा रही है. ट्रेनों के बढ़ते हादसों के बाद देश के लोगों में सिस्टम के खिलाफ रोष व्याप्त है, सोशल मीडिया पर रेल मंत्री को रील मंत्री कहा जा रहा है."
— राजस्थानी ट्वीट (@8PMnoCM) August 1, 2024
इससे पहले बुधवार को भी बातचीत के दौरान वैष्णव के व्यवहार को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि उनका रुख सांसदों के प्रति अच्छा नहीं था. वो लगातार बदतमीजी कर रहे हैं. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि कटौती प्रस्ताव के बीच सांसद अपनी बात रख सकते हैं, लेकिन उन्हें इस बात का मौका नहीं दिया गया.
हनुमान बेनीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रेल मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की है. अश्विनी वैष्णव को निशाने पर लेते हुए हनुमान बेनीवाल ने कहा कि वो जनता के बीच रहने वाले जनप्रतिनिधि नहीं, बल्कि ब्यूरोक्रेट हैं और दुर्भाग्य से मोदी सरकार को ब्यूरोक्रेट्स चला रहे हैं.