Rajasthan: विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सीएम गहलोत पर बरसे हनुमान बेनीवाल, दिया ये बड़ा बयान
Student Union Election News: सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भले ही CM गहलोत मेरी इस बात से नाराज हो जाएं कि 40 साल पुरानी बातों का जिक्र क्यों कर रहा हूं लेकिन ये हकीकत है.
Rajasthan Student Union Election: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले राज्य भर के विश्वविद्यालयों को छात्र निकाय चुनाव कराने की अनुमति न देने के फैसले पर राजस्थान में सियासत गरमा गई है. इस पर हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत को निशाने पर लिया है.
RLP सरकार के खिलाफ करेगी बड़ा आंदोलन
इनके बीच RLP सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि भले ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मेरी इस बात से नाराज हो जाएं कि 40 साल पुरानी बातों का जिक्र क्यों कर रहा हूं. पर यह हकीकत है कि वह छात्र राजनीति में फेल हो गए थे. इसी वजह से उन्हें छात्रसंघ चुनाव से तकलीफ हो रही है. जबकि BJP के नेता भी चुपचाप बैठकर सत्ता का सुख भोगने का इंतजार कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि RLP छात्रसंघ चुनाव के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेगी. आज सबसे पहले छात्रों का प्रतिनिधिमंडल सरकार से मिलेगा. अगर उसमें कोई सकारात्मक फैसला नहीं हुआ. कल से हम राज्य भर में आंदोलन की शुरुआत करेंगे.
बड़ा आंदोलन करेगी RLP
बेनीवाल ने कहा कि छात्रसंघ चुनावों को लेकर हमारी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी और हजारों की संख्या में युवा सड़कों पर उतरेगा और जयपुर का घेराव करेंगे. उन्होंने कहा कि हम शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन करेंगे और हमारी आवाज बुलंद करेंगे. इधर करीब 20 छात्रों का प्रतिनिधिमंडल सरकार के प्रतिनिधि से वार्ता करेगा जहां सरकार के प्रतिनिधि के रूप में भवानी सिंह देथा छात्र नेताओं से बातचीत करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि गहलोत ने इस शैक्षणिक वर्ष में विश्वविद्यालय के छात्र निकाय चुनाव नहीं कराने का फैसला किया. माना जा रहा है कि कांग्रेस की युवा शाखा नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया को किसी भी नुकसान को महत्वपूर्ण राज्य चुनावों से पहले सबसे पुरानी पार्टी की हार के रूप में माना जा सकता है.
ये भी पढ़ें: Rajasthan News: हिमाचल में भारी बारिश-भूस्खलन पर सीएम गहलोत ने जताई चिंता, 15 करोड़ मदद राशि की घोषणा