Rajasthan Road Accident: राजस्थान के सीकर में बुधवार की सुबह दर्दनाक हादसा हो गया. बेकाबू ट्रेलर की चपेट में आकर कार सवार चार लोगों की मौत हो गयी. पुलिस के अनुसार हादसा जयपुर बीकानेर नेशनल हाईवे पर रीगस में हुआ. स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी.


मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया. पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर एंबुलेंस बुलाया. एंबुलेंस की मदद से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. डॉक्टरों ने घायलों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस के अनुसार दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हुई है. मृतकों में मां और बेटा भी शामिल हैं.


बताया जा रहा है कि कार सवार लोग जयपुर जा रहे थे. रीगस में सीमेंट से भरा तेज रफ्तार ट्रेलर आगे चल रही कार पर चढ़कर पलट गया. बता दें कि मंगलवार को भी दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी और एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये थे. पहली घटना धौलपुर जिले के आंगई थाना क्षेत्र स्थित गडरपुरा गांव में हुई थी. ट्रैक्टर ट्राली के पलटने से दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए थे. मृतकों की पहचान 53 वर्षीय वीरेंद्र ठाकुर और 15 वर्षीय किशोर के रूप में की गयी.


राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा


दुर्घटना के बाद 11 अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस ने बताया कि आगरा निवासी श्रद्धालु विशनगिरि धाम पर दर्शन करके घर वापस लौट रहे थे. दूसरी घटना पाली के सदर थाना क्षेत्र में हुई. तेज रफ्तार ट्रक ने पैदल रामदेवरा जा रहे तीन श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी. हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और तीसरा व्यक्ति घायल हो गया. मृतकों की पहचान 4 वर्षीय तर सिंह और 41 वर्षीय गोविंद सिंह के रूप में हुई. तीसरा श्रद्धालु भागीरथ सिंह घायल हो गया था. 


Rajasthan Weather: राजस्थान में बारिश का दौर जारी, IMD ने इन क्षेत्रों को लेकर जारी किया अलर्ट