Road Accident: जयपुर में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, गुजरात पुलिस के 4 जवानों समेत 5 की मौत, सीएम गहलोत ने जताया दुख
Jaipur News: राजस्थान की राजधानी जयपुर में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. सड़क हादसे में गुजरात पुलिस के 4 जवानों सहित 5 लोगों की मौत (Death) हो गई है. सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है.
Rajasthan Jaipur Road Accident: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) के भाबरू थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा (Road Accident) हुआ है. हादसे में गुजरात पुलिस के 4 जवानों सहित 5 लोगों की मौत (Death) हो गई है. हादसा उस वक्त हुआ जब दिल्ली (Delhi) से गुजरात (gujarat) जा रहा पुलिस का एक वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से जा टकराया. हादसा NH-8 के नीझर मोड़ के पास हुआ है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है.
सीएम गहलोत ने जताया दुख
सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने ट्वीट कर कहा कि, ''दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है. शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें.''
दिल्ली से गुजरात अभियुक्त लेकर जा रही गुजरात पुलिस का वाहन जयपुर के भाबरू क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त होने से 4 पुलिसकर्मियों सहित 5 लोगों की मृत्यु की जानकारी दुखद है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें सम्बल दें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) February 15, 2022
4 जवानों समेत 5 की मौत
हादसे में मृतक बताए जा रहे 4 लोग गुजरात पुलिस (Gujarat Police) के जवान बताए जा रहे हैं, जो दिल्ली से एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर गुजरात लौट रहे थे. हादसे में कार सवार कैदी की भी मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें: