Rajasthan News: जोधपुर बाड़मेर हाईवे पर सोमवार की सुबह ट्रक और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत के बाद आग लग गई. आग ने देखते-देखते विकराल रूप धारण कर लिया. भीषण आग की चपेट में आने से दो लोगों की जलकर मौत हो गई. भीषण अगलगी को देखकर मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. जलती हुई गाड़ी के अंदर से मदद की पुकार पर लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग नहीं बुझी. लोगों ने पुलिस और फायर बिग्रेड को बुलाने का फैसला किया. पुलिस कुछ देर में घटना स्थल पर पहुंच गई. हाईवे के दोनों तरफ वाहनों को रोक दिया गया.
आग में फंसे ट्रेलर चालक और खलासी की मौत
बालोतरा से दमकल की गाड़ियों को भी बुलाया गया. पुलिस की मदद से दमकल कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता मिली. बताया जाता है कि हादसे के बाद ट्रक का ड्राइवर और खलासी बाहर निकल गए. मगर ट्रेलर चालक और खलासी फंस गए. दोनों को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका. आखिरकार आग की चपेट में आने से दोनों की जलकर मौत हो गई. दुर्घटना राजमार्ग संख्या 25 पर हुआ.
काफी मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू
बालोतरा से पहुंची दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, जब तक आग कंट्रोल में आ सकी, तब तक दोनों वाहन खाक हो चुके थे. मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक में चावल के कट्टे लदे हुए थे और ट्रेलर में प्लास्टिक के दाने थे. यही वजह रही कि दोनों गाड़ियों में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ट्रक के ड्राइवर और खलासी को बचा लिया गया, लेकिन ट्रेलर में सवार दो लोगों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: Udaipur News: उदयपुर में बना विश्व का सबसे छोटा FIFA World Cup, कलाकार ने पीएम से पत्र लिख की यह मांग