Naguar Fire Rajasthan: राजस्थान के नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर मंगलवार (17 दिसंबर) की सुबह के समय भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. दोनों की मौत कंटेनर और ट्रेलर के बीच हुई जोरदार टक्कर के बाद लगी आग में जलकर हुई है. पुलिस मृतकों की पहचान में जुटी है.
राजस्थान के नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर सड़क दुर्घटना के बाद वाहन में आग लगने की घटना बाराणी गांव के पास मंगलवार सुबह करीब 6 बजे की है. यह घटना एक कंटेनर और ट्रेलर की बीच भीषण भिड़ंत की वजह से हुई.
नागौर-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर कंटेनर और ट्रेलर के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहन में आग लग गई. आग लगने से वाहन में सवार चालक व खलासी फंस गए और जिंदा जल गए.
इस दुर्घटना की सूचना मिलने पर नागौर की सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग इतनी तेज थी कि उसे बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. अब पुलिस आग में जिंदा जलने वालों दो शख्स की पहचान में जुटी है.
हाईवे पर लगा जाम
नागौर बीकानेर हाईवे पर इस हादसे के बाद काफी संख्या में लोग जमा हो गए. सूचना मिलने के बाद एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंचीं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया, जिसे लोकल थाना पुलिस ने खुलवाया.
बता दें कि राजस्थान के भरतपुर जिले में आगरा-बीकानेर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 21 पर 15 दिसंबर को भीषण सड़क हादसा हुआ था. यह दुर्घटना भरतपुर के लखनपुर थाना क्षेत्र के गांव हंतरा-डहरा मोड़ के पास दो ट्रेलरों के बीच आमने-सामने की टक्कर की वजह से हुई थी. इस हादसे में एक ट्रेलर ड्राइवर की मौत हो गई, जबकि दूसरा ड्राइवर घटना के बाद से फरार है.
ये भी पढ़ें: जोधपुर में झोलाछाप डॉक्टर के क्लिनिक पर जड़ दिया ताला, गलत इंजेक्शन लगाने की मिली थी शिकायत