Rajasthan Accident: बारां में भीषण सड़क हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में पलटी SUV, चार की मौत, 5 लोग घायल
Baran Road Accident: बारां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 27 पर भंवरगढ़ से किशनगंज के बीच देर रात को भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है, जबकि 5 लोग घायल हैं.
![Rajasthan Accident: बारां में भीषण सड़क हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में पलटी SUV, चार की मौत, 5 लोग घायल Rajasthan Road Accident SUV overturned while trying to save cow in Baran four People dead and 5 injured ANN Rajasthan Accident: बारां में भीषण सड़क हादसा, गाय को बचाने के चक्कर में पलटी SUV, चार की मौत, 5 लोग घायल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/03/77afd75c6e8ffb3637446af5f5a92abb1722672327059489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Baran Road Accident: राजस्थान के कोटा संभाग के बारां जिले के भंवरगढ-किशनगंज के बीच एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां शुक्रवार (2 अगस्त) की रात एक एसयूवी सामने आए गौवंश को बचाने के चक्कर में पलट गई. इस हादसे में एसयूवी सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहंचाया गया. बताया जा रहा है कि गाड़ी में कई लोग सवार थे.
बारां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे 27 पर भंवरगढ़ से किशनगंज के बीच देर रात को यह भीषण सड़क हादसा हुआ. सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर रोहिताश कुमार सिंह तोमर और एसपी राजकुमार चौधरी ने घटनास्थन पर पहुंचकर जानकारी ली. इसके बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों से मिले और वेहतर इलाज करने के निर्देश दिए. जानकारी के अनुसार यह हादसा इतना भयानक था कि गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रसत हो गई है.
चार लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि एसयूवी में सवार होकर लोग भंवरगढ से बारां की ओर आ रहे थे, तभी एनएच 27 पर यह हादसा हो गया. हादसे की सूचना मिलते ही नेशनल हाईवे की पेट्रोलिंग टीम और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को बारां जिला अस्पताल पहुंचाया. जिसमें डॉक्टरों ने शाहबाद इलाके के रामपुर उपरेटी गांव निवासी लाखन सहरिया, फूलचंद सहरिया और हरिचंद मेहता और मध्य प्रदेश के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र निवासी राजू सहरिया को मृत घोषित कर दिया.
वहीं इस हादसे में पांच लोग बुरी तरह से जख्मी हुए हैं. जिनमें से तीन लोगों का इलाज किशनगंज अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो लोगों को बारां जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. मृतकों के शव का पोस्टमार्टम आज कराया जाएगा. यहां कुछ दिन पहले भी एक दुर्घटना हुई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी. इस हाईवे पर जानवरों का जमावड़ा रहता है, जो लगातार दुर्घटना का कारण बन रहा है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)