Bharatpur Road Accident: सड़क क्रॉस कर रहे बाइक सवारों को ट्रेलर ने मारी टक्कर, सास-बहू की मौत, ससुर की हालत गंभीर
Bharatpur News: भरतपुर जिले में बाइक सवार सास-ससुर और बहू को ट्रेलर ने टक्कर मार दी. इस हादसे में सास-बहू की मौत हो गई. फरवरी में ही अपने बेटे की शादी कराकर बहु को घर लाए.
Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर (Bharatpur) जिले के सेवर थाना क्षेत्र में एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. ट्रेलर की टक्कर से बाइक पर सवार सास और बहू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे ससुर की हालत गंभीर बनी हुई है. बहू अपनी ननद से मिलने के लिए अपनी सास और ससुर के साथ सेवर आई थी और ननद से मिलकर तीनों एक ही बाइक से वापस अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान सड़क क्रॉस करते समय एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. घटना के बाद ट्रेलर ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार सेवर थाना क्षेत्र के गांव बिसदा के रहने वाले नवाब सिंह (54 साल) अपनी पत्नी तारा (50) और अपने बेटे रोहित की पत्नी शिवानी (20) के साथ अपनी बेटी से मिलने के लिए सेवर गए थे. अपनी बेटी से मिलने के बाद वहां से तीनों एक ही बाइक से अपने गांव बिसदा आ रहे थे. इस दौरान जब उन्होंने गांव जाने के लिए महुआ सिनपिनी चौराहे से नेशनल हाईवे क्रॉस किया, तभी एक ट्रेलर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
ट्रेलर ड्राइवर फरार
इस हादसे में नवाब सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए है. जबकि तारा और शिवानी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ट्रेलर ड्राइवर टक्कर मारने के बाद मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने हादसे के तुरंत बाद सेवर थाना पुलिस को घटना की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे की एंबुलेंस से नवाब सिंह को अस्पताल पहुंचाया गया. वहीं तारा और शिवानी के शव को आरबीएम अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद दोनों के शव मोर्चरी में रखवाया गया.
फरवरी में हुई थी शादी
पुलिस ने परिजनों के पहुंचने पर मृतका तारा और शिवानी के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया और ट्रेलर की तलाश में पुलिस जुट गई है. नवाब सिंह के परिजनों ने बताया कि नवाब सिंह आरएसी में तैनात थे. वह छुट्टी पर घर आए हुए थे. उन्होंने 16 फरवरी 2024 को ही अपने बेटे की शादी शिवानी से की थी. शिवानी की शादी को अभी दो महीने भी पूरे नहीं हुए थे कि इस हादसे में उसकी मौत गई.