Rajasthan Road Accident: सत्संग में भाग लेने जा रही महिलाओं को अज्ञात वाहन ने कुचला, तीन की दर्दनाक मौत
Bharatpur Devotees Accident: भरतपुर के बुलंदशहर-जयपुर नेशनल हाईवे पर एक सड़क हादसे में महिला श्रद्धालुओं की मौत हो गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
Bharatpur Road Accident: राजस्थान के भरतपुर जिले में तीन महिला श्रद्धालुओं की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतक महिलाएं उत्तर प्रदेश के बुंलदशहर से जयपुर के एक सत्संग में भाग लेने जा रही थी. रास्ते में उनकी बस भरतपुर के हलैला थाना क्षेत्र में एक ढ़ाबे पर रुकी, इसी दौरान मृतक महिलाएं निजी कारणों से आगरा-जयपुर नेशनल हाईवे सड़क पार कर रही थीं, तभी अज्ञात वाहन ने तीनों महिलाओं को कुचल दिया. इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से जयपुर के लिए बस में सवार होकर लगभग 40 लोगों का दल भोले बाबा के सत्संग में भाग लेने के लिए जा रहा था. सुबह तड़के बस ड्राइवर ने बस को हलैना थाना क्षेत्र के झालाटाला पर स्थित एक होटल पर ब्रेकफास्ट और चाय पीने के लिए रोका था. सत्संग में जा रहे दल की महिलाएं शौच करने के बाद सड़क को क्रॉस करके वापस आ रही थीं, उसी समय किसी अज्ञात वाहन ने तीनो महिलाओं को कुचल दिया. इस हादसे में तीनों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई.
40 लोगों का दल सत्संग के लिए जा रहा था जयपुर
हादसे में मृतक तीनों महिलाएं बुलंदशहर की रहने वाली हैं. मृतक महिलाओं की पहचान 50 वर्षीय मुन्नी देवी, 55 वर्षीय सरोज देवी और 56 वर्षीय विमलेश देवी के रुप में हुई है. बुलंदशहर से जयपुर में भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने जा रहे 40 लोगों के दल में कई महिलाएं भी शामिल थी. श्रद्धालुओं का ये जत्था कल देर शाम 9 बजे बुलंदशहर से जयपुर के लिए रवाना हुआ. मंगलवार (5 दिसंबर) की सुबह बस भरतपुर जिले के हलैना थाना क्षेत्र के झालाटाला गांव के पास जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे के एक होटल पर रुकी. ड्राइवर ने बस यात्रियों को फ्रेश होने और ब्रेकफास्ट करने के लिए रोका था. उसी दौरान ये हादसा हुआ.
पुलिस ने क्या कहा?
हादसे की सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई और तीनों महिलाओं के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया. पुलिस ने मृतक महिलाओं को कुचलने वाले अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है. हलैना थाना प्रभारी नरेश पोसवाल ने बताया है कि विगत देर शाम को कुछ लोग बुलंदशहर से जयपुर में आयोजित होने वाले भोले बाबा के सत्संग में भाग लेने के लिए जा रहे थे, लेकिन बस को सुबह तड़के चाय पीने के लिए हाईवे के किनारे रोका गया था. उन्होंने बताया कि इसी दौरान तीन महिलाएं जो शौच करने के बाद सड़क को क्रॉस करके आ रही थीं, उनको अज्ञात वाहन कुचल कर फरार हो गया. फिलहाल दल के अन्य सदस्य यहीं रुके हुए हैं और मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: