Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर (Jaipur) में प्रताप नगर इलाके में रोड़ रेज का मामला सामने आया है. इसका शिकार व्यापारी और उसका परिवार बना है. द्वारकापुरी सर्कल पर लाठी डंडों से लैस दर्जनों की संख्या में लोगों ने 38 वर्षीय व्यक्ति को खुलेआम 30 मिनट तक मारा पीटा. उसे बचा रही उसकी गर्भवती पत्नी के साथ भी धक्का मुक्की और मारपीट हुई. इस दौरान महिला मदद की गुहार लगाती रही लेकिन बीच सड़क पर गुंडाराज चलता रहा. 


सरिये और डंडे से सड़क पर युवक से मारपीट होती रही. आलम यह था कि मदद के लिए थाने जाने की कोशिश कर रही 15 वर्षीय किशोरी को भी युवकों ने सरेराह दौड़ा लिया. मामले में सेक्टर 11 प्रतापनगर निवासी शिया ने प्रताप नगर थाने में गुरूवार को एफआइआर दर्ज करवाई है.


किशोरी की मां ने क्या बताया
किशोरी की मां निशा ने बताया कि, वे त्योहार के मौके परिवार सहित 25 अक्टूबर को हनुमान ढाबा पर खाना खाने गए थे. घर लौटते समय दूध ले रहे थे तभी पीछे से आ रही गाड़ी ने टक्कर मार दी. मेरे पति सतीश उतरे तो गाड़ी में बैठे चार लोगों ने गाली गलौज कर पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद मौके पर 15-20 लोग और आ गए. पति को भीड़ के बीच बचाने की कोशिश की तो महिला से भी धक्का मुक्की और मारपीट हुई. बेटी को सतीश ने पुलिस बुलाने के लिए कहा. बेटी शिया थाने की तरफ भागी तो रास्ते में चार लोग उसके पीछे दौड़ पड़े.


पुलिस ने बताया कि युवकों की जानकारी में आया कि उनके धर्म से अभद्रता की गई है. इसके चलते उन्होंने उसके साथ मारपीट की. पुलिस ने सतीश का मेडिकल करवाया तो पाया कि उसने अत्याधिक मात्रा में शराब का सेवन कर रखा था. मामले में चार लोगों को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार कर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई की गई.


Jodhpur Road Accident: जोधपुर में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में मां-बेटे की दर्दनाक मौत