भरतपुर में रोडवेज कर्मचारियों ने परीक्षार्थियों को लाठी डंडों से पीटा? CET परीक्षा देने जा रहे थे अलवर
Rajasthan CET Exam 2024: राजस्थान में CET परीक्षा 27 और 28 सितंबर को आयोजित की जा रही है. इस परीक्षा के लिए पूरे प्रदेश में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. भरतपुर में भी 55 केंद्र बनाए गए हैं.
Bharatpur News Today: राजस्थान प्रदेश में आज यानी शुक्रवार (27 सितंबर) कॉमन एंट्रेंस टेस्ट परीक्षा (CET) का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के परीक्षा केंद्र उनके शहर से काफी दूर है, इसलिए ज्यादातर अभ्यर्थी बीती रात को बसों के जरिये अपने परीक्षा केंद्रों के लिए रवाना हो थे.
भरतपुर बस स्टैंड पर बीते देर रात रोडवेज बसों के जरिये परीक्षार्थी, जब भरतपुर से अलवर जाने लगे तो बसों में काफी भीड़ हो गई. इस दौरान रोडवेज बसों के स्टाफ ने अभ्यर्थियों को बसों से नीचे उतारने की कोशिश की, जिससे परीक्षार्थियों और रोडवेज स्टॉफ के बीच झगड़ा हो गया.
परीक्षार्थियों ने आरोप लगाया है कि बस स्टाफ ने उन पर लाठियां बरसाना शुरू कर दिया. बस स्टाफ के जरिये लाठियों से परीक्षार्थियों पर हमला करते ही बस स्टैंड पर भगदड़ मच गई. बस स्टाफ के इस हमले में कई अभ्यर्थियों को चोट आई हैं. एक अभ्यर्थी को आरबीएम जिला अस्पताल में भी भर्ती किया गया है.
क्या है मामला?
परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि वे धौलपुर से अलवर जाने के लिए रोडवेज बस से निकले थे. धौलपुर से जो बस चली थी उसने अलवर तक का सभी अभ्यर्थियों का टिकट काटा था. मगर धौलपुर से चली इस बस ने उन्हें भरतपुर बस स्टैंड पर उतार दिया और आगे जाने से मना कर दिया.
इसी बीच स्टैंड पर एक बस अलवर जाने के लिए खड़ी थी जो नदबई होते हुए अलवर जा रहे थी और उसमे करीब 50 से ज्यादा अभ्यर्थी चढ़ गए. यह देखकर बस के ड्राइवर और कंडक्टर अभ्यर्थियों को नीचे उतारने लगे.
जिससे अभ्यर्थियों के साथ बस ड्राइवर और कंडक्टर के बीच बहस हो गई. इस बीच रोडवेज के अन्य कर्मचारी भी वहां पहुंच गए. उन्होंने मिलकर अभ्यर्थियों पर लाठी डंडों से हमला कर दिया.
भरतपुर में बनाए गए 55 परीक्षा केंद्र
बता दें, भरतपुर में भी CET की परीक्षा के लिये 55 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. भरतपुर में 27 और 28 सितंबर को लगभग 60 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे. कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से शुरू हुई, लेकिन परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया.
परीक्षा केंद्र पर सुबह से ही परीक्षार्थियों की भीड़ नजर आई. परीक्षा केंद्र के अंदर जाने के लिए परीक्षार्थियों की लंबी कतार देखने को मिली. इस मौके पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए है. परीक्षार्थी की गहनता से जांच के बाद ही परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया गया.
'दो पाली में आयोजित होगी परीक्षा'
परीक्षा केंद्र के प्राचार्य दिनेश सिंह ने बताया कि आज CET की परीक्षा आयोजित की जा रही है. चयन बोर्ड के निर्देशानुसार, अभ्यर्थियों से ड्रेस कोड का पालन कराया जा रहा है. यह परीक्षा दो पालियों में आयोजित हो रही है.
ये भी पढ़ें: रील बनाने के लिए डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा के बेटे को पुलिस का एस्कॉर्ट, वीडियो वायरल