Rajasthan News: सड़कों पर उतरे रोडवेज कर्मचारी, कहा- मांगें पूरी नहीं हुईं, तो करेंगे विधायकों-मंत्रियों के घर का घेराव
राजस्थान रोडवेज कर्मचारी दीपावली बाद फिर से सड़को पर उतर गए हैं. कर्मचारियों ने सरकार से मांग कि है कि कर्मचारियों को दीपावली पर बोनस देने और दो माह के बकाया वेतन और पेंशन का भुगतान किया जाए.
Jaipur News: राजस्थान रोडवेज के कर्मचारी दीपावली के बाद एक बार फिर से राज्य सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर आवाज बुलंद कर रहे हैं. रोडवेज कर्मचारियों ने आज पैदल मार्च निकालकर मंत्रालयिक और अधीनस्थ कर्मचारी संघ जोधपुर आगार के नेतृत्व में सड़कों पर उतरे. दीपावली पर बोनस देने, दो माह के बकाया वेतन और पेंशन का भुगतान नहीं करने को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर स्थाई समाधान की मांग की.
इसके अलावा, रोडवेज को राज्य सरकार में शामिल किए जाने की मांग की गई है, जिससे रोडवेज कर्मचारियों के वेतन और पेंशन को लेकर चल रही समस्या का स्थाई समाधान निकल सके. जोधपुर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने ज्ञापन लेकर आश्वस्त किया कि जल्द इस पर कार्रवाई की जाएगी और मुख्यमंत्री और परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों को रिपोर्ट भेज कर अवगत करवाया जाएगा.
कर्मचारियों ने कहा- राजनेताओं के घर करेंगे प्रदर्शन
जोधपुर रोडवेज कर्मचारी संघ के अध्यक्ष धर्मवीर सेन ने बताया कि जोधपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है. मुख्यमंत्री और परिवहन विभाग के अधिकारियों तक हमारी मांगे तुरंत दर्ज करवाने की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने के बाद सभी कर्मचारियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में ही मीटिंग रखी इस मीटिंग में रोडवेज कर्मचारी सेवारत और सेवानिवृत्त कर्मचारी की सहमति से निर्णय लिया गया कि संघर्ष की अगली कड़ी में जोधपुर जिले के स्थानीय विधायकों मंत्रियों जनप्रतिनिधियों और राजनेताओं के घर जाकर प्रदर्शन करेंगे.
अगले माह जयपुर में होगा धरना प्रदर्शन
रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि दीपावली के दौरान सरकार ने 3 माह का हमारे बकाया वेतन में से एक माह का वेतन हमें दिया. इसके अलावा, 2 महीने का वेतन और दीपावली का बोनस अभी भी बकाया है. हम आम जनता को किसी तरह की असुविधा नहीं होने देंगे. जब तक सरकार हमारी मांगों पर सकारात्मक रुख रखती है, तब तक किसी तरह का चक्का जाम नहीं करेंगे. लेकिन, सरकार का घेराव करेंगे. हमने राज्य सरकार को ज्ञापन दिया है, जल्द हमारा बकाया भुगतान नहीं हुआ तो प्रदेशभर के स्थानीय विधायकों-मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के घर का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही रोडवेज कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश्वर शर्मा ने कहा कि अगले माह तक जयपुर में विशाल रैली और धरना आयोजित किए जाएंगे.
रोडवेज कर्मचारियों का दो महीने का बाकी है वेतन
रोडवेज कर्मचारियों का 3 महीने का वेतन और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की 3 महीने की पेंशन बकाया होने पर एबीपी न्यूज़ ने इस मुद्दे को उठाया उस दौरान सरकार की नींद खुली और दीपावली पर मायूस रोडवेज कर्मचारियों को एक महीने का वेतन दिया गया. अभी भी रोडवेज कर्मचारियों का 2 महीने का वेतन और दीपावली बोनस बकाया है. इस मांग को लेकर रोडवेज कर्मचारी एक बार फिर सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. सरकारी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों को निशुल्क यात्रा करवाई गई थी. इसका भुगतान अभी भी राज्य सरकार ने नहीं किया है, साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में 360 करोड़ की सहायता को घोषणा की थी. जिसका अभी भी भुगतान नहीं हुआ है.