Rajasthan Roadways: राजस्थान राज्य परिवहन निगम (Rajasthan State Road Transport Corporation) के कर्मचारी सैलरी और पेंशन को लेकर लंबे समय से लड़ाई लड़ रहे हैं. रोडवेज कर्मचारी पेंशन के परिलाप के लिए जब भी कर्मचारियों की ओर से धरना दिया जाता है, तो हालात को देखते हुए सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन तैयार होती है. कर्मचारियों की एक से दो महीने की सैलरी हमेशा बकाया चलती रहती है. इस मसले पर बार-बार कहा और रैली निकालकर प्रदर्शन के साथ ज्ञापन भी दिया गया, उसके बावजूद राज्य सरकार की नींद नहीं खुल रही.


इसी वजह से मंगलवार को प्रदेश भर में रोडवेज कर्मचारियों ने बस स्टैंड पर अर्धनग्न होकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तो चक्काजाम कर हड़ताल करेंगे. रोडवेज कर्मचारियों की प्रदर्शन में इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र शर्मा ने बताया कि जोधपुर बस स्टैंड पर 11 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को राजस्थान रोडवेज के मजदूर संगठनों द्वारा एकजु़ट होकर प्रदर्शन किया गया.


कर्मचारियों ने राज्य सरकार को दी हड़ताल की  चेतावनी
इंटक के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि रोडवेज बस स्टैंड पर किए गए प्रदर्शन के दौरान सरकार से उनकी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई गई. यही नहीं राजस्थान रोडवेज के मजदूर संगठनों द्वारा गठित संयुक्त मोर्चे के कर्मचारियों ने रोडवेज बचाओ रोजगार बचाओ आंदोलन के पांचवें चरण की शुरुआत कर दी. प्रदर्शन के साथ ही कर्मचारियों ने राज्य सरकार को पांच सितंबर से हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है. 


वहीं अर्धनग्न प्रदर्शन करते हुए कर्मचारी बताया कि हम इस प्रदर्शन के जरिए सरकार को संदेश दे रहे हैं. अगर सरकार ने हमारी जायज मांगे को नहीं मानेगी, तो पांच सितंबर को रोडवेज कर्मचारी हड़ताल पर जाएंगे. इस हड़ताल की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.


ISRO Chandrayaan 3 Mission Live: चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग के लिए दुआओं का दौर जारी, दिग्विजय सिंह का दावा- 17 महीने से नहीं मिली वैज्ञानिकों को सैलरी