Rajasthan Latest News: राजस्थान रोडवेज (Rajasthan Roadways) इन दिनों बचत की राह पर है. यहां सरकारी पेट्रोल पंप को छोड़कर निजी पेट्रोल पंप से रोडवेज बसों में डीजल भरवाए जा रहे हैं. राजस्थान रोडवेज की ओर से विभिन्न डिपो की बसों में निजी पेट्रोल पम्पों से डीजल की खरीद की जा रही है. हालांकि रोडवेज डिपों में रोडवेज के स्वयं के डीजल पम्प लगे हुए हैं लेकिन ऑयल कंपनियों की ओर से रोडवेज को व्यवसायिक दर पर डीजल की आपूर्ति की जाती है. पिछले कुछ महीनों से व्यसायिक डीजल की दरों में बढ़ोतरी की हुई है. इससे राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की ओर से प्राइवेट पेट्रोल पम्पों से डिपो की बसों में डीजल भरवाया जा रहा है.
विभाग की मानें तो रोडवेज को 16 रुपए कम में डीजल मिल रहा है. उस पर निजी पेट्रोल पम्पों की ओर से डीजल खरीद पर 1-1.25 रुपए तक की छूट मिलने से डीजल पर करीब 17 रुपए कम हो जाते हैं जो रोजाना डीजल खपत के आधार पर बहुत सस्ता है. प्रदेश के अधिकतर जिलों के डिपो की ओर से भी पिछले करीब छह माह से अधिक समय से निजी पम्प से डीजल की खरीद की जा रही है. राजस्थान रोडवेज में वर्तमान समय में 3000 बसों का बेड़ा है. इन 3000 बसों में राजस्थान रोडवेज के पास कुल 52 के करीब लग्जरी बसें हैं.
रोजाना होती है लाखो लीटर की होती है जरूरत
रोडवेज डिपो में खुद की 3 हजार बसें है और 300 बसें अनुबंध पर ली हुई है. इस तरह डिपो के अधीन वर्तमान में 2700 बसें हैं. इनके लिए प्रतिदिन करीब 1 लाख लीटर डीजल की आवश्यकता रहती है. सीजन के दिनों में यात्रीभार अधिक रहता है तो इसमें कुछ फीसदी का इजाफा हो जाता है. सामान्य दिनों में 80 से 1 लाख लीटर डीजल तक की आवश्कता रहती है. विभाग से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि रोडवेज की ओर से मार्च माह में मुख्यालय के आदेशों के बाद डिपो स्थित पम्प को बंद कर दिया गया था. उसके बाद नियमित रूप से हर जिलों में एक पम्प से कॉनट्रेक्ट कर उसी से सभी बसों में डीजल भराया जा रहा है. वर्तमान में निजी पम्प पर करीब 93.78 रुपए प्रति लीटर की दर पर डीजल उपलब्ध हो रहा है.
1 लाख रुपये की हर डिपो में रोज बचत
वर्तमान में प्राइवेट पम्पों पर 93 रुपए 78 पैसे प्रति लीटर की दर पर डीजल मिल रहा है. इस पर पम्प की ओर से एक रुपए पांच पैसे की कमीशन के तौर पर छूट भी दी जाती है. इससे रोडवेज को 92 रुपए 73 पैसे प्रति लीटर की दर पर डीजल मिल रहा है. वहीं संबंधित ऑयल कंपनी की ओर से रोडवेज को करीब 16 से 17 रुपए प्रति लीटर अधिक दर पर डीजल दिया जा रहा है. इस तरह 16 रुपए प्रति लीटर की बचत भी मान ली जाए तब भी औसतन करीब प्रदेश के हर डिपो में 80 से 1 लाख रुपए प्रतिदिन की बचत हो रही है.
Rajasthan News: अजमेर में खुला 'ट्रेन कोच रेस्टोरेंट', यहां मिलेंगी खाने की 250 से ज्यादा वैरायटी
Rajasthan News: मिड-डे-मील योजना को लेकर सरकार सख्त, जली रोटी खिलाई तो संस्था प्रधान होंगे जिम्मेदार