Rajasthan News: राजस्थान के बुजुर्गों को भजनलाल सरकार का तोहफा, किया ये बड़ा ऐलान
Rajasthan Roadways: उप मुख्यमंत्री एवं परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि रोडवेज बसों में 60 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी.
Rajasthan Roadways News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राजस्थान के वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है. सरकार ने राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम यानी रोडवेज की बसों में वरिष्ठ नागरिकों के लिए किराए में छूट को 30 से बढ़ाकर 50 प्रतिशत कर दिया है.
उप मुख्यमंत्री और परिवहन और सड़क सुरक्षा विभाग मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि रोडवेज की साधारण और द्रुतगामी श्रेणी की बसों में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों को किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिल सकेगी. एक सरकारी बयान के अनुसार रोडवेज ने इसके लिए मंगलवार (12 मार्च) को आदेश जारी किये हैं.
बुजुर्गों को किराए में 50 प्रतिशत की छूट
मंत्री प्रेमचंद बैरवा ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा 2024-25 में 60 से 80 वर्ष के वरिष्ठ नागरिकों के लिये दी जा रही. 30 प्रतिशत की छूट को बढ़ाकर 50 प्रतिशत की घोषणा की गई थी, जिसकी अनुपालना में यह आदेश जारी किए गये हैं.
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान में बीजेपी की अगुवाई वाली भजनलाल शर्मा की सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान सरकार की तरफ से प्रदेश के बुजुर्गों को रोडवेज बसों के किराए में 50 प्रतिशत की छूट देने का वादा किया गया है. यह नियम राजस्थान रोडवेज बसों पर लागू होंगे. यानी प्रदेश के 60 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिकों को राजस्थान रोडवेज बसों में किराए में अब 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी.
'घोषणा पत्र के सभी वादों पर होगा काम'
बता दें कि पहले राजस्थान सरकार बुजुर्गों को 30 प्रतिशत की छूट देती थी, लेकिन अब सरकार की तरफ से ऐलान किया गया है कि प्रदेश के 60 से 80 साल के वरिष्ठ नागरिक राजस्थान रोडवेज में सफर करने पर किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
प्रदेश के सीएम भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि बीजेपी के घोषणा पत्र की हर घोषणा को पूरा किया जाएगा. जैसलमेर रेलवे स्टेशन परिसर में एक समारोह को संबोधित करते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में तीन महीने के ही अपने कार्यकाल में राज्य सरकार ने घोषणा पत्र के 40 फीसदी वादों पर काम शुरू कर दिया है और घोषणा पत्र के सभी वादों को पूरा किया जाएगा.