Jos Buttler in Tonk: पीपलू गांव में छात्राओं के साथ क्रिकेट खेलते दिखे जोस बटलर, गिफ्ट की जर्सी और बैट
Rajasthan News: जोस बटलर ने प्रशासन से स्कूल में आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी ली. साथ ही उन्हें जल्दी ही पूरा करने का भरोसा भी दिलाया.
Jos Buttler in Tonk: इंग्लैंड वन-डे और टी-20 क्रिकेट टीम के कप्तान और टाटा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल रहे जोस बटलर सोमवार को टोंक जिले के पीपलू गांव पहुंचे. उन्होंने कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में छात्राओं के साथ समय बिताया. वे 'सेव द चिल्ड्रन' एनजीओ के एक कार्यक्रम में पहुंचे थे. पीपलू विद्यालय में जिला शिक्षा अधिकारी केसी कोली, प्रधानाध्यापिका सीमा वैष्णव ने राजस्थानी परंपरा में साफा और तिलक लगाकर स्वागत किया.
छात्राओं के साथ खेले क्रिकेट और लंगड़ी टांग का खेल
जोस बटलर ने पीपलू में छात्राओं के साथ 2 घंटे से अधिक का समय बिताया. उन्होंने क्रिकेट और राजस्थान का देसी खेल लंगड़ी टांग भी खेला. गर्ल्स के साथ विकेटकीपिंग और बोलिंग करते भी नजर आए. उन्होंने छात्राओं के साथ संवाद कर उन्हें मोटिवेट किया. स्कूल प्रशासन से विद्यालय में आवश्यक संसाधनों के बारे में जानकारी ली उन्हें जल्दी ही पूरा करने का भरोसा दिया. स्कूल में गर्ल्स के साथ बातचीत में काफी खुश नजर आए, उन्होंने अपनी जर्सी और ऑटोग्राफ के साथ एक क्रिकेट बैट भेंट किया. इस कार्यक्रम दौरान बटलर ने स्कूल में बने स्टेम लैब का शुभारंभ किया.
टाटा आईपीएल में कुछ खास नहीं कर पाए बटलर
जोस बटलर टाटा आईपीएल में लगातार आउट ऑफ फॉर्म चल चल रहे है. इस सीजन में चार बार शून्य के स्कोर पर आउट हुए है. जबकि उन्होंने एक बार 95 रन की पारी खेली है. पिछले सीजन में उन्होंने चार शतकीय पारी खेलकर 800 से अधिक रन बनाए थे. इस बार लगातार संघर्ष करते नजर आ रहे है. बटलर के आउट ऑफ फॉर्म चलने के कारण राजस्थान रॉयल्स टीम की प्लेऑफ की राह मुश्किल नजर आ रही है. पिछले सीजन में उनकी फॉर्म के दम पर टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था.
ये भी पढ़ें