Rajasthan RPSC ACF & FRO Exam Dates Declared: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने सहायक वन संरक्षक (RPSC Assistant Conservator of Forest) और वन रेंज अधिकारी (RPSC Forest Range Officer) पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखें घोषित कर दी हैं. वे कैंडिडेट्स जो आरपीएससी एसीएफ और एफआरओ (RPSC ACF & FRO Exams 20220 परीक्षा देने जा रहे हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर परीक्षा का शेड्यूल देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट का पता है – rpsc.rajasthan.gov.in नोटिस में दी जानकारी के अनुसार परीक्षाएं 30 मार्च 2022 से 26 अप्रैल 2022 के मध्य आयोजित की जाएंगी. ये तारीखें साक्षात्कार की हैं. 


ऐसे चेक करें नोटिस –



  • आरपीएससी एसीएएफ और एफआरओ परीक्षा के लिए जारी नोटिस देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rpsc.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर ‘News and Events’ सेक्शन पर जाएं.

  • इस पर क्लिक करने पर जो विंडो खुलेगी वहां उस लिंक पर क्लिक करें जहां साक्षात्कार की तारीखों से संबंधित नोटिस दिया हो.

  • इतना करते ही एक पीडीएफ फाइल आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगी.

  • यहां से इसे डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए चाहें तो हार्डकॉपी का एक प्रिंट निकालकर भी रख सकते हैं.

  • कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि वे नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें और उस पर दिए निर्देशों का गंभीरता से पालन करें.

  • परीक्षा वाले दिन अपने साथ एडमिट कार्ड और फोटोग्राफ जरूर ले जाएं. इसके बिना आप परीक्षा कक्ष में प्रवेश नहीं पाएंगे. इस डायरेक्ट लिंक से भी नोटिस चेक कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:


Haryana Government Job: हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में निकली बंपर भर्ती, यहां जानें एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक पूरी जानकारी 


Maharashtra Sarkari Naukri: महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग दे रहा है ऑफिसर बनने का मौका, ग्रेजुएशन पास है योग्यता, जल्द करें अप्लाई