RPSC Paper Leak: कॉमेडियन ने मजाक में कही थी पेपर लीक होने की बात, सच होने के बाद लोग बोले- 'ज्योतिष बन जाओ'
Paper Leak: कॉमेडियन ने 7 दिसंबर को एक वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने हंसी-हंसी में कहा कि राजस्थान में पेपर लीक होगा और आरोपी को एक घंटे में पकड़ लिया जाएगा. अब लोग उन्हीं पर आरोप लगा रहे हैं.
RPSC Paper Leak: राजस्थान में सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद अशोक गहलोत सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है. प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में राजस्थान के श्याम रंगीला कॉमेडियन ने 7 दिसंबर को हंसी-हंसी में कॉमेडी करते हुए एक बात यूं ही कह दी थी, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है. कॉमेडियन ने कहा था कि इस बार शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होगा और आरोपी एक घंटे में पकड़े जाएंगे.
सेकंड ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर शनिवार को लीक हुआ, जिसके बाद यह वीडियो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और सुर्खियों में आ गया. श्याम रंगीला से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की तो कॉमेडियन ने बताया कि आखिर उन्होंने यह कैसे सोचा कि पेपर लीक होगा और आरोपी एक घंटे में पकड़े जाएंगे. कॉमेडियन श्याम रंगीला ने बताया कि यह वीडियो मैंने सीएम अशोक गहलोत की आवाज में बनाया था. इसमें सीएम गहलोत कह रहे हैं, 'अब पेपर लीक होगा तो, 1 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लूंगा. क्योंकि मैं जादूगर हूं.'
लोगों ने कहा- 'कॉमेडी छोड़ो, ज्योतिष बन जाओ'
कॉमेडियन श्याम रंगीला ने बताया कि उन्होंने 7 दिसंबर को एक वीडियो बनाया था. उस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें कहा जा रहा है कि भाई कॉमेडी को छोड़कर ज्योतिष बन जाओ और भविष्यवाणी करना शुरू कर दो. उसमें कॉमेडियन ने सीएम अशोक गहलोत की आवाज में वही सब कहा था जो पेपर लीक होने पर हुआ,
'कॉमेडी सच में तब्दील हो गई, इस बात का दुख है'
कॉमेडियन रंगीला ने बताया कि इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के कमेंट आने लगे. हालांकि उन्होंने एक कॉमिक के नाते लोगों के लिए वीडियो बनाया था. उन्हें इस बात का दुख है कि यह सच हो गया. इस ठंड में भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए लाखों लोग पहुंचे थे और दुर्भाग्यवश पेपर लीक हो गया.
लोगों ने किए अजीबोगरीब कमेंट
कॉमेडियन श्याम रंगीला ने बताया था कि कई लोगों ने तो यह कहा कि पेपर लीक होने से पहले श्याम रंगीला को पकड़ लो. श्याम रंगीला को सब पता है कि कहां से पेपर लीक हो रहा है. इसको 7 दिन के रिमांड में लेकर पूछताछ करो. यह पेपर लीक करने वाली गैंग से मिला हुआ है. इस को सब पता है कहां से? कब? कैसे? पेपर लीक होगा.
वहीं, कॉमेडियन को उनके एकर दोस्त ने मैसेज किया कि 'मेरा फूड सिक्योरिटी का पेपर होने वाला है. आप बताओ भाई यह पेपर लीक होगा या नहीं? मैं तैयारी करूं या नहीं?' तो उन्होंने मजाक में उसे कहा कि हाथ दिखाओ, तो उस दोस्त ने दोनों हाथ के फोटो भेज दिए. इसपर कॉमेडियन ने लिखा कि भाई हाथ की लकीरे धुंधली है, जालौर से ठीक करवानी होगी क्योंकि जालौर से ही पेपर लीक होने का मामले चल रहे हैं.
यह भी पढ़ें: RPSC Paper Leak: हनुमान बेनीवाल का सचिन पायलट पर निशाना, बोले- 'केवल सीएम बनना चाहते हैं...'