RPSC Paper Leak: राजस्थान वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 का सामान्य ज्ञान का पेपर लीक (RPSC 2nd Grade Teacher 2022 question paper leaked) हो गया. इसके बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. जहां एक तरफ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ ABVP के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने शिक्षा मंत्री के गेट पर 3 घंटे धरना दिया.


सतीश पूनिया के साथ ही साथ बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि बेखौफ पेपर माफिया समूचे परीक्षा तंत्र को प्रभावित कर रहे हैं. इसीलिए प्रदेश में ऐसा माहौल बना है. विपक्ष गहलोत सरकार पर जमकर हमला कर रहा है.


'प्रदेश का नौजवान सरकार की अक्ल ठीक करेगा'
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कहा कि साल 2018 में काबिज हुई कांग्रेस सरकार ने किसानों के सपने तोड़े और बड़ा पाप किया. सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर राजस्थान में है और बेरोजगारी भत्ते के नाम पर युवाओं को ठगा जा रहा है, लेकिन कोढ़ में खाज का काम हुआ कि लगातार एक के बाद एक जिस तरीके से राजस्थान में संगठित नकल का माफिया पनपा और उसके बाद जो पर्चे लीक हुए और पर्चा लीक में जिस तरीके से राजनीतिक संरक्षण, लगातार उसी घटना में एक किस्सा और जुड़ गया जब सेकंड ग्रेड की भर्ती परीक्षा का पर्चा पहले लीक हो जाता है. 


सतीश पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत सरकार को और कांग्रेस पार्टी को शायद इल्म नहीं है कि उन्होंने राजस्थान के कितने नौजवानों के सपने तोड़े हैं. वह 70 लाख बच्चे, जिन्होंने परीक्षा दी, उनमें से 1 लाख को रोजगार देने की बात मुख्यमंत्री कहते हैं. 69 लाख बच्चों के सपने को तोड़ने का काम इन पर्चों के लीक होने से हो रहा है.


कमजोर गहलोत सरकार और प्रशासन की नाकामी
वहीं, राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2022 की पहली पारी का पेपर निरस्त होना वीक गहलोत सरकार और प्रशासन की नाकामी का एक और प्रमाण है. गहलोत शासन में बेखौफ पेपर माफिया समूचे परीक्षा तंत्र इस कदर हावी हो चुका है कि अब राज्य में निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं संपन्न होना असंभव है. राठौड़ ने कहा कि राजस्थान में वनरक्षक, रीट, कांस्टेबल, लाइब्रेरियन भर्ती, एलडीसी और जेईएन जैसी दर्जनों भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक की घटनाएं सामने आ चुकी है जो सरकार के माथे पर कलंक है. दुर्भाग्य है कि मेहनती व मेधावी युवाओं के सपने को तोड़ने वाले भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं.


एबीवीपी ने 3 घंटे तक मंत्री के गेट पर दिया धरना
पेपर लीक मामले को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने अपने राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा की अगुवाई में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान के गेट पर तीन घंटे तक धरना दिया. हुश्यार मीणा ने बताया कि आखिर ऐसे लोगों पर कब कार्रवाई की जाएगी. कब तक प्रदेश में ऐसा चलता रहेगा, इसके खिलाफ प्रदेश स्तर का आंदोलन चलाया जायेगा. हालांकि, मंत्री से मुलाकात किसी की नहीं हो पाई.


यह भी पढ़ें: Rajasthan Paper Leak: सरकारी टीचर निकला पेपर लीक का मास्टरमाइंड! 3 साल में 9वां केस होने से सियासी घमासान शुरू