RPSC Paper Leak Case: सांसद हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट पर बोला हमला, का सीएम गहलोत पर हमला जारी,कहा जरा सी भी संवेदनशीलता बची है तो सीबीआई जांच की सिफारिश करे सरकार
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के सुप्रीमो और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) का पेपर लीक मामले (RPSC Paper Leak) को लेकर लगातार सरकार और सीएम गहलोत पर हमला जारी है. सांसद ने मंगलवार को कहा कि मुख्यमंत्री अपने पुत्र मोह में राजस्थान के लाखों बेटों-बेटियों के दर्द को भुला चुके हैं.
सचिन पायलट पर साधा सीधा निशाना
पेपर लीक केस में सचिन पायलट पर भी जमकर हमला बोला. हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सचिन पायलट को केवल मुख्यमंत्री बनना है, लेकिन किसी मुद्दे पर बात नहीं रखनी. मैं सचिन पायलट से अपील करता हूं कि पेपर लीक मामले में वह क्यों नहीं बोल रहे हैं? जब सीएमओ संदेह के घेरे में आ गया, तो सचिन पायलट चुप क्यों बैठे हैं? बेनीवाल ने कहा कि कांग्रेस के कई नेता ऐसे हैं, जो सीएम पर आरोप लगा रहे हैं. अगर कांग्रेस नेताओं को मुख्यमंत्री पसंद नहीं हैं, तो बीजेपी जॉइन कर लें. ये ड्रामा क्यों कर रहे हैं?
हनुमान बेनीवाल ने सीएम गहलोत पर लगाया बड़ा आरोप
हनुमान बेनीवाल ने ट्वीट में सीएम गहलोत पर तंज कसते हुए कहा कि आपने चार साल से जिसे जयपुर पुलिस कमिश्नर बना रखा है, उसके खौफ में अपने बेटे का बतौर आरसीए अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचन करवा दिया. मगर चार साल से सरकारी नौकरी की उम्मीद में लाखों का कर्ज लेकर पढ़ाई करने वाले मेहनतकश छात्र-छात्राओं के सपनों को चकनाचूर करके रखा है? ऐसे में प्रदेश सरकार के मुखिया होने के नाते क्या आपका यह दायित्व नहीं बनता कि आप प्रदेश के लाखों बेटो और बेटियों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को रोके?
'सीबीआई जांच की सिफारिश करे सरकार'
सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत में जरा सी भी संवेदनशीलता बची है, तो उन्हें वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा सहित रीट और उन तमाम भर्तियों के केस की जांच सीबीआई से करवाने की सिफारिश कर देनी चाहिए, जिनके पेपर लीक हुए थे ताकि इन मामलों में पर्दे के पीछे बैठे असली गुनहगारों के चेहरे सामने आ सकें.
इतना ही नहीं, हनुमान बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में हुए सभी पेपर लीक के खिलाफ आरएलपी एक बड़ा आंदोलन करेगी.
यह भी पढ़ें: Rajasthan: राहुल गांधी के समझाने-बुझाने का दिखा असर, CM अशोक गहलोत बोले- सभी मिलकर लड़ेंगे चुनाव