RPSC Senior Teacher Recruitment GK Paper Leak: राजस्थान लोक सेवा आयोग की सेकंड ग्रेड टीचर भर्ती परीक्षा का जीके पेपर लीक मामले में विरोध प्रदर्शन जारी है. आए दिन धरना-प्रदर्शन से राजस्थान सरकार की मुश्किलें बढ़ गई हैं. जोधपुर (Jodhpur) में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) ने कलेक्ट्रेट के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और घटना की सीबीआई (CBI) जांच की मांग के लिए ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर सरकार विरोधी नारे भी लागये. कलेक्ट्रेट के सामने कार्यकर्ताओं ने लेटकर प्रदर्शन किया और राजस्थान सरकार के पुतले को जलाया.


प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान सरकार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर लीक होने पर युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ की बात कही. आए दिन हो रहे पेपर लीक प्रकरण के बाद भी आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में राजस्थान सरकार की जगह सीबीआई जांच कर पेपर लीक गिरोह का पर्दाफाश करे. प्रदर्शनकारियों ने शिक्षा मंत्री को बर्खास्त करने की भी मांग की. 


राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग ने बताया कि पिछले 4 वर्षों में कई परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. सीबीआई से जांच कराने के साथ सख्त सजा का प्रावधान करना चाहिए. राजस्थान सरकार ने एक साल पहले विधेयक लाकर कई धाराओं को शामिल किया. कानून के तहत अभी तक कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई है. सरकार की ढिलाई से  पेपर लीक करने वाले गिरोह प्रदेश में पनप रहे हैं और युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. 






आरएलपी कार्यकर्ताों ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार के 4 साल पूरे हो चुके हैं. चार वर्षों में रीट परीक्षा सहित कई भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक हो चुके हैं. पेपर आउट होने की वजह से युवाओं की मेहनत पर पानी फिर रहा है. मामलों की निष्पक्ष जांच राजस्थान सरकार ने आज तक नहीं करवाई है. सरकार के कई मंत्री और अधिकारी भी भर्ती परीक्षा के पेपर आउट करवाने में शामिल रहे हैं. इसलिए मामले की निष्पक्ष जांच सीबीआई कर सकती है. सीबीआई के हवाले जांच होने से दोषियों को कड़ी सजा मिल सकेगी. 


यह भी पढ़ें: RPSC Paper Leak: राजस्थान पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा, जब्त किए गए प्रश्नपत्र के 80 फीसदी सवाल एग्जाम में आए