Rajasthan News: राजस्थान के इन 9 जिला मुख्यालयों पर होगी प्रोफेसर भर्ती, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
राजस्थान में प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर कोटा, उदयपुर, अलवर व श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक होंगी.
RPSC Professor Exam Date: राजस्थान लोक सेवा आयोग माध्यमिक शिक्षा विभाग में प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन करने जा रहा है. अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर कोटा, उदयपुर, अलवर व श्रीगंगानगर जिला मुख्यालयों पर 11 अक्टूबर से 21 अक्टूबर 2022 तक परीक्षाएं आयोजित होंगी.
3 दिन पहले मिलेगा प्रवेश-पत्र
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों द्वारा एसएसओ पोर्टल में लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल में उपलब्ध नोटिफिकेशन लिंक द्वारा परीक्षा तिथि से 7 दिन पूर्व परीक्षा के लिए आवंटित जिले की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी. प्रवेश-पत्र परीक्षा तिथि से 3 दिन पूर्व आयोग वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे. अभ्यर्थियों को प्रत्येक प्रश्न-पत्र के लिए अलग-अलग प्रवेश-पत्र लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा.
मूल फोटो पहचान-पत्र आवश्यक
प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन-पत्र क्रमांक व जन्म दिनांक प्रविष्ठ कर डाउनलोड किए जा सकेंगे. इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्रों को डाउनलोड किया जा सकता है. अटल ने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर प्राथमिकता से मूल आधार कार्ड लेकर उपस्थित होना होगा. आधार कार्ड नहीं होने की स्थिति में अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि लेकर उपस्थित हो सकते हैं. मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र के अभाव में परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी ऐसे दें सूचना
कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा के लिए आयोग अलग से व्यवस्था करेगा. इसके लिए कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी को परीक्षा दिनांक से एक दिन पूर्व शाम 4 बजे तक कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट, अन्य दस्तावेज ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in पर भेजना है. साथ ही इस नम्बर 0145-2635255 पर आयोग को सूचित करना आवश्यक होगा. निर्धारित अवधि में सूचना प्राप्त होने पर आयोग की ओर से कोरोना संक्रमण से ग्रसित अभ्यर्थियों के लिए समुचित व्यवस्था की जा सकेगी. अभ्यर्थी अन्य जानकारी के लिए आयोग कार्यालय के इस नम्बर 0145-2635255 पर सम्पर्क कर सकते हैं.
26 विषयों के कुल 6000 पदों पर परीक्षा
26 विभिन्न विषयों के कुल 6000 पदों के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के सुगम संचालन के लिए आयोग द्वारा 26 विषयों को 5 ग्रुपों (ए से ई) में बांटा है. ग्रुप ए से सी तक में उल्लिखित विषयों के जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज का पेपर ग्रुप अनुसार निर्धारित डेट को सुबह 9 से 10.30 बजे तक आयोजित किया जाएगा.
ग्रुप-ए में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस और जनरल स्टडीज तथा एग्रीकल्चर और गणित विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 11 अक्टूबर को किया जाएगा. बायोलॉजी, म्यूजिक, कॉमर्स और फिजिक्स विषय की परीक्षा 12 अक्टूबर को वहीं संस्कृत, अंग्रेजी विषय की परीक्षा 14 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
ग्रुप-बी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 15 अक्टूबर को किया जाएगा. ज्योग्राफी और इकोनॉमिक्स विषयों की परीक्षा 16 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी.
ग्रुप-सी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज तथा राजनीति विज्ञान विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन 17 अक्टूबर को किया जाएगा. इतिहास और केमिस्ट्री विषय की परीक्षा 18 अक्टूबर को तथा सोशियोलॉजी, ड्राइंग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय की परीक्षा 19 अक्टूबर को आयोजित की जाएगी. पंजाबी, उर्दू, होम साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जाएगा.
ग्रुप-डी में सम्मिलित विषयों के सभी अभ्यर्थियों की जनरल स्टडीज-कोच प्रश्न-पत्र प्रथम एवं द्वितीय प्रश्न-पत्र कोच-(फुटबॉल हॉकी, खो-खो, रेसलिंग, जिम्नास्टिक) की परीक्षा का आयोजन 20 अक्टूबर को किया जाएगा.
ग्रुप-ई में सम्मिलित विषय के अभ्यर्थियों के लिए सामान्य ज्ञान फिजिकल एजुकेशन प्रथम प्रश्न-पत्र और द्वितीय प्रश्न-पत्र फिजिकल एजुकेशन की परीक्षा का आयोजन 21 अक्टूबर को किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-