RSMSSB Lab Assistant Result 2022: राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक
RSMSSB Lab Assistant Result 2022 Declared: राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड ने लैब असिस्टेंट परीक्षा 2022 का रिजल्ट साइंस स्ट्रीम के लिए घोषित कर दिया है.
![RSMSSB Lab Assistant Result 2022: राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक Rajasthan RSMSSB Lab Assistant Result 2022 For Science Stream Declared Check Online See Direct Link Here RSMSSB Lab Assistant Result 2022: राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित, यहां दिए डायरेक्ट लिंक से करें चेक](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/24/449a2af79b4f33787b7b9e71f5daeadf1664007221595349_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan RSMSSB Lab Assistant Science Stream Result 2022 Declared: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा (RSMSSB Lab Assistant Result 2022) के नतीजे जारी कर दिए हैं. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने आरएसएमएसएसबी की ये परीक्षा दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट (Rajasthan Lab Assistant Result 2022) चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफीशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in ये भी जान लें कि ये नतीजे साइंस स्ट्रीम के लिए घोषित हुए हैं. आधिकारिक वेबसाइठ से मेरिट लिस्ट और कट-ऑफ दोनों चेक किए जा सकते हैं.
अब होगा डीवी राउंड –
बता दें कि आरएसएमएसएसबी लैब असिस्टेंट साइंस विषय की परीक्षा का आयोजन 30 जून 2022 के दिन किया गया था. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से लैब असिस्टेंट साइंस, ज्योग्राफी और होमसाइंस के कुल 1019 पदों पर भर्ती होनी है. जिन कैंडिडेट्स का रोल नंबर मेरिट लिस्ट में आ गया है उन्हें अब डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के लिए जाना है. डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन राउंड की तारीखें कुछ सम बाद जारी की जाएंगी.
इन आसान स्टेप्स से चेक करें रिजल्ट –
- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rsmssb.rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर उस कॉलम को तलाशें जहां लिखा हो Results. मिलने पर इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही जो नया पेज खुले उस पर Lab Assistant Result तलाशें और उस पर क्लिक करें.
- इतना करते ही राजस्थान लैब असिस्टेंट भर्ती परीक्षा साइंस विषय के नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी पाने के लिए केवल आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं.
- आगे की प्रक्रिया यानी अपडेट्स के लिए समय-समय पर ऑफीशियल वेबसाइट विजिट करते रहें.
रिजल्ट देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर भी क्लिक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)