RSMSSB VDO Admit Card 2021 Released: राजस्थान अधीनस्थ और मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड (RSMSSB) ने अपनी वेबसाइट पर ग्राम विकास अधिकारी (VDO) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने RSMSSB भर्ती भर्ती 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.inपर जाकर प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
27 और 28 दिसंबर 2021 को होगी परीक्षा
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, बोर्ड ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 27 और 28 दिसंबर 2021 को परीक्षा निर्धारित की है. एडमिट कार्ड 19 दिसंबर 2021 को जारी किए गए थे. उम्मीदवारों ध्यान दें कि किसी भी स्थिति में पेपर एडमिट कार्ड अलॉट नहीं किए जाएंगे. उम्मीदवारों को केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से RSMSSB VDO एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करना होगा. उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन प्रवेश पत्र और एक आईडी प्रूफ की कॉपी अपने साथ लानी अनिवार्य है. उम्मीदवार नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो कर RSMSSB VDO प्रीलिम्स एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
RSMSSB VDO एडमिट कार्ड 2021 कैसे डाउनलोड करें?
- सबसे पहले RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाएं.
- 'एडमिट कार्ड' लिंक पर क्लिक करें.
- ये आपको नोटिस पेज पर रीडायरेक्ट करेगा.
- इसके बाद नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है 'ग्राम विकास अधिकारी की सीधी भर्ती 2021 के एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.’
- यह आपको नोटिफिकेशन पेज पर रीडायरेक्ट करेगा और अब गेट एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद उम्मीदवार को आवेदन संख्या, जन्म तिथि, कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा.
- अपना RSMSSB VDO एडमिट कार्ड 2021 डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए सेव करके भी रख लें.
नोट- उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि ज्यादा जानकारी के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें