Rajasthan RSMSSB VDO: राजस्थान में VDO भर्ती परीक्षा को लेकर आई है ये बड़ी खबर
यदि आप वीडीओ की परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं ताे यह खबर आपके काम की है. इस परीक्षा में हिस्सा लेने वालाें अभ्यार्थियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी यह है कि इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.
VDO Recruitment Exam : यदि आप भी राजस्थान में ग्राम विकास अधिकारी (VDO) की भर्ती परीक्षा में हिस्सा लेने वाले हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है. इसे सुनकर आप राहत जरूर महसूस करेंगे. दरअसल, अब इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं करने का फैसला लिया गया है.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी गई है.
बता दें कि यह भर्ती परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को होने वाली है. यह परीक्षा प्रदेश के 25 जिलों में कुल 3896 पदों के लिए होगी. इसमें करीब 15 लाख अभ्यार्थी परीक्षा देंगे. बोर्ड के मुताबिक इसके लिए एटमिट कार्ड 19 दिसंबर से rsmssb.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध हैं, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.
परीक्षा का समय सुबह 10 बजे से अपराह्न 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में परीक्षा ढाई बजे से साढ़े चार बजे तक होगी. यानी परीक्षा दो घंटे की होगी.
राजस्थान चयन बोर्ड वीडीओ की भर्ती परीक्षा में ड्रेस कोड के पालन को लेकर सख्त है. बोर्ड के मुताबिक परीक्षा के दौरान ड्रेस कोड का पालन नहीं करने वालों अभ्यार्थियों को परीक्षा में बैठने नहीं दिया जाएगा.
साथ ही परीक्षा समय के बाद प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा.
इस परीक्षा में शामिल होने के लिए परीक्षार्थी की आयु 18-40 वर्ष के बीच होनी चाहिए. बता दें कि परीक्षा के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी जिलों में परीक्षा का आयोजन न कर सिर्फ 25 जिलों में किया जा रहा है. इस परीक्षा में जयपुर में सबसे ज्यादा 228 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं. इन केंद्रों पर प्रत्येक चरण में 84 हजार से अधिक अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. वहीं सबसे कम परीक्षा केंद्र झुंझनूं में बनाये गये हैं.
इसे भी पढ़ें :
Udaipur News: तकनीकि खराबी की वजह से चलती ट्रेन के इंजन में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप