Rajasthan: पुलिस ने राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) में एक एसोसिएट प्रोफेसर (Associate) छात्राओं को फेल करने की धमकी देकर, शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी प्रोफेसर गिरीश परमार इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट (Electronics Department) में पढ़ाता है. एक छात्रा की शिकायत के बाद दादाबाड़ी थाना पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर को उसके सहयोगी अर्पित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है. गिरीश परमार आईआईटीयन और गोल्ड मेडलिस्ट भी रहा है.


आरोपी टीचर के बारे में पुलिस ने ये कहा


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया कि आरोपी गिरीश परमार उम्र 47 साल मूल रुप से श्रीगंगानगर का रहने वाला है, वह वर्तमान में बसंत विहार कोटा में रह रहा है. इसका काम में उसका सहयोग करने वाला आरोपी छात्र अर्पित अग्रवाल महावीर नगर का निवासी है. उन्होंने कहा कि दोनों आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जाएगा.  


इस संबंध में आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर पर दो छात्रों ने पुलिस में दर्ज करवाई थी, दोनों मामलों में पुलिस अलग-अलग जांच कर रही है. पुलिस ने बताया है कि आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर और छात्र की छात्राओं को धमकी देने के साथ, शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने की आडियो बरामद कर ली है. 


आरटीयू प्रशासन ने गठित की तीन सदस्यीय कमेटी


पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद अब आरटीयू प्रबंधन ने भी कार्रवाई शुरू की है. इस मामले में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस तीन सदस्यीय टीम में डीन फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड आर्किटेक्चर प्रो. एसके राठौर को कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है. वहीं डीन एकेडमिक्स डॉ. डीके पलवलिया और वुमन सेल की चेयरमैन डॉ. मनीषा भंडारी कमेटी के सदस्य हैं. हालांकि जारी हुए आदेश में रिपोर्ट कब देनी है, इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है.


आरटीयू वाइस चांसलर ने कमेटी हर एंगल से करेगी मामले की जांच


वाइस चांसलर एसके सिंह का कहना है कि इस तरह की शिकायत हमारे पास नहीं है, यह यूनिवर्सिटी की गलती है. वे खुद मान रहे हैं कि पहले छात्रा को यहां यूनिवर्सिटी में शिकायत करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि छात्रों और यूनिवर्सिटी प्रबंधन के बीच बड़ा गैप है, इससे यह भी साफ है कि छात्र-छात्राएं डरे हुए हैं.


एसके सिंह ने कहा कि जांच कमेटी हर एंगल से इस मामले में जांच करेगी. घटना इतनी घिनोनी है कि पूरे शहर में धरने प्रदर्शन और ज्ञापन दिए गए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अलावा कई छात्र संगठन भी मैदान में उतर गए थे. एबीवीपी के कार्यकर्ता थाने पर पहुंचे, जहां पर उन्होंने प्रदर्शन किया. जेडीबी कॉलेज की छात्राओं ने भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
 
आरोपी महिला प्रोफेसर के साथ भी कर चुका अश्लील हरकत


आरटीयू के आरोपी एसोसिएट प्रोफेसर का विवादों से पुराना नाता रहा है, वह पहले भी एक महिला प्रोफेसर के घर में रात को घुस गया था. जिसके बाद उसके परिजनों ने प्रोफेसर साहब के साथ जमकर मारपीट की थी. वह महिला प्रोफेसर आरटीयू कैम्पस में ही रहती थीं. जब पीड़ित महिला प्रोफेसर ने अपने पति से इसकी शिकायत की तो परिजनों ने आरोपी परमार की जमकर पिटाई कर दी.


यह भी पढ़ें:


Ajmer Urs 2023: उर्स मेले में होंगे कड़े सुरक्षा बंदोबस्त, हर गतिविधि पर रहेगी नजर, बैठक में हुआ ये फैसला