Eid Milad Un Nabi Procession: राजस्थान के बारां में ईद मिलादुन्नबी को ध्यान में रखकर सोमवार को जुलूस निकाला गया. जुलूस के दौरान हंगामा हो गया है. इस दौरान जुलूस में शामिल मुस्लिम समुदाय के लोग और पुलिस आमने-सामने हो गए.


दरअसल यह हंगामा जुलूस के मार्ग बदलने को लेकर हो गया. आरोप है कि कुछ लोग तय मार्ग से हटकर जुलूस को आगे ले जाने की कोशिश कर रहे थे. हालांकि शहर के प्रताप चौक पर पुलिस ने काफी मुश्किल से माहौल को संभाला है. हालांकि फिलहाल स्थिति नियंत्रित है.


राजस्थान के शाहपुरा में धार्मिक शोभायात्रा के दौरान पथराव के बाद तनाव


राजस्थान के शाहपुरा जिले के जहाजपुर इलाके में बीते शनिवार को जलझूलनी ग्यारस के अवसर पर एक धार्मिक शोभायात्रा पर पथराव के बाद सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था.पुलिस के अनुसार शोभायात्रा पर पथराव के कारण इलाके में हंगामा हुआ था, जिसमें एक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है.


शाहपुरा के पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि यह घटना जहाजपुर में हुई, जब शोभायात्रा के दौरान नारेबाजी और मामूली पथराव हुआ. यह घटना उस समय हुई, जब शोभायात्रा मुस्लिम बहुल इलाके से गुजर रही थी. पुलिस अधीक्षक ने कहा, 'घटना में एक कांस्टेबल घायल हो गया. कस्बे में अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और स्थिति नियंत्रण में है.


फिलिस्तीनी झंडा लहराया


एमपी के बालाघाट में जुलूस के दौरान कथित रूप से फिलिस्तीनी झंडा लहरा दिया गया. धार्मिक जुलूस में फिलिस्तीन के झंडे लहराने की सूचना से हड़ंकप मच गया. मामले की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर झंडा लहराने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.


आरोपी की पहचान शाकिब के तौर पर हुई है. पुलिस शाकिब के अन्य साथियों की पहचान में जुट गयी है. थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले के अनुसार जुलूस में झंडा लहराने वाले एक युवक की पहचान हो चुकी है और अन्य साथियों की पहचान की जा रही है.


ये भी पढ़ें-


MP: ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में लहराया फिलिस्तीन का झंडा, बालाघाट पुलिस ने लिया एक्शन