Rajasthan में बजट को लेकर कांग्रेस-बीजेपी नेता आमने-सामने, महिलाओं में भी छिड़ी जंग
Rajsamand News: राजसमंद (Rajsamand) जिले की नगर परिषद की पहली ही बैठक में जमकर हंगामा हुआ है. भाजपा ने नगर परिषद के इतिहास में इसे काला दिवस बताया है.
![Rajasthan में बजट को लेकर कांग्रेस-बीजेपी नेता आमने-सामने, महिलाओं में भी छिड़ी जंग Rajasthan ruckus in rajsamand municipal council meeting, know in details ann Rajasthan में बजट को लेकर कांग्रेस-बीजेपी नेता आमने-सामने, महिलाओं में भी छिड़ी जंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/28/c586bcc0eaa4c280d3fb225238aee561_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Ruckus in Rajsamand Municipal Council Meeting: विधानसभा में तो आपने विधायकों को विरोध करते हुए देखा होगा लेकिन जिले की छोटी विधानसभा यानी नगर परिषद में इससे भी बढ़कर माहौल देखा गया है. भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) के पार्षद आमने-सामने आ गए और धक्का मुक्की के साथ मारपीट भी हो गई. यहीं नहीं महिला पार्षदों के बीच भी जंग छिड़ गई. ये हुआ है राजसमंद (Rajsamand) जिले की नगर परिषद में. हंगामे के दौरान पुलिस पहुंची और मामला शांत कराया, फिर भी दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाते रहे. झगड़े के बीच ही परिषद का आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 का वार्षिक बजट सभापति अशोक टांक की अध्यक्षता में पास हो गया. भाजपा ने नगर परिषद के इतिहास में इसे काला दिवस बताया है.
नौबत हाथापाई तक आ गई
दरअसल हुआ यूं कि नगर परिषद चुनाव के बाद पहली ऑफलाइन बैठक में सर्वप्रथम सभी पार्षदों का परिचय कराया गया. इसके बाद सभापति बजट का वाचन करने लगे. भाजपा पार्षद ने बोर्ड बैठक के निर्णयों पर चर्चा करने की मांग की तो सभापति ने बिना किसी को जवाब दिए बजट का वाचन जारी रखा. इस पर भाजपा पार्षद बैठकर सभापति के समक्ष धरना करने लगे और पानी फेंकना शुरू कर दिया. इसके बाद कांग्रेसी पार्षद टेबल फांदकर बीच में आ गए और दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच धक्का मुक्की हो गई. यही नहीं बात हाथापाई तक आ गई.
हाथापाई कानूनन अपराध है
मामले को लेकर विधायक दीप्ति माहेश्वरी ने बताया कि विधायक सहित भाजपा पार्षदों पर पानी फेंकना और विरोध को दबाने के लिए जिस प्रकार हाथापाई की गई वो कानूनन अपराध है. एक सरकारी कर्मचारी ने भी अभद्रता की. बोर्ड बैठक में पार्षद पति जो सरकारी शिक्षक है उसका वहां बोलना और अभद्र व्यवहार करना कतई बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. विधानसभा में पूछेंगे कि बोर्ड बैठक में पार्षद पति कैसे आ सकते हैं. वहीं नगर परिषद की एक लिपिक ने भी जनप्रतिनिधियों से अभद्रता की.
भाजपा पार्षदों ने किया हंगामा
नगर परिषद सभापति अशोक टांक ने कहा कि भाजपा पार्षद ने गत बजट बैठक की पुष्टि को लेकर सवाल उठाया, जिस पर उन्हें बताया कि इसे वसुंधरा सरकार के समय ही बंद कर दिया गया था और वर्तमान में भी वही नियम लागू है. इसके बावजूद उनके द्वारा और भाजपा के सभी पार्षदों ने बैठक में हंगामा किया. साथ ही पार्षद ने अभद्रता करते हुए बजट की कॉपियां फाड़ी और बोतल से पानी उछाला. भाजपा के पार्षद हाथापाई तक उतर आए.
ये भी पढ़ें:
Rajasthan: महिला बोली 'मैं काली मां का रूप, बिजली कर्मचारी कार्रवाई करेंगे तो श्राप देकर अंधा कर दूंगी'...आगे खुद पढ़ें
Mahashivratri 2022: महाशिवरात्रि पर होती है शिव शक्ति की पूजा, जानें मुहूर्त और पूजा की विधि
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)