Rajasthan News: सावन के चारों सोमवार पर राजस्थान के 44 शिव मंदिरों में होगा रुद्राभिषेक, सरकार ने लिया ये फैसला
Rudrabhishek In Rajasthan: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के द्वारा देवस्थान विभाग श्रावण मास के हर सोमवार को रुद्राभिषेक कराया जाएगा. प्रदेश के 44 मंदिरों को रुद्राभिषेक के लिए सूचीबद्ध किया गया है.
Sawan Somwar News: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सरकार के द्वारा प्रदेश में सुख, शांति, समृद्धि, खुशहाली और अनुकूल वर्षा की मंगल कामना के लिए देवस्थान विभाग श्रावण मास के हर सोमवार को रुद्राभिषेक कराया जाएगा. प्रदेश के 44 मंदिरों को रुद्राभिषेक के लिए सूचीबद्ध किया गया है. कांग्रेस पार्टी का सॉफ्ट हिंदुत्व के रूप में देखा जा रहा है.
इस तारीख को रुद्राभिषेक कराया जाएगा
राजस्थान सरकार की देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि रुद्राभिषेक 18 जुलाई, 25 जुलाई, 1 अगस्त और 8 अगस्त को श्रद्धा और विधि विधान के साथ कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि जिन मंदिरों में यह अनुष्ठान होना है उनकी सूची बना ली गई है. जयपुर में प्रतापेश्वर, आमेर के रामेश्वर और झारखंड महादेव मंदिर में रुद्राभिषेक की शुरुआत होगी.
रुद्राभिषेक के लिए राजधानी के 3 शिवालयों को भी चुना गया
देवस्थान मंत्री रावत ने बताया कि विभाग के अधीन राजधानी के 3 शिवालयों के साथ ही प्रदेश भर में यह आयोजन होगा. उन्होंने बताया कि कुल मंदिरों में जयपुर संभाग के चार मंदिर शामिल हैं. इसमें से तीन जयपुर के और एक मंदिर दौसा का है. साथ ही चार मंदिर उत्तर प्रदेश के भी शामिल किए है. मंदिरों में रुद्राभिषेक जन सहयोग और प्रन्यास सहयोग से कराया जाएगा.
देवस्थान मंत्री ने ये बताया
देवस्थान मंत्री ने बताया कि विभाग द्वारा इससे पहले श्रीमद भागवत कथा, रामनवमी पर राम मंदिरों में रामायण पाठ, हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर मंदिरों में सुंदरकांड करवाया जा चुका है. इसी क्रम में विभाग द्वारा श्रावण माह के हर सोमवार को रुद्राभिषेक करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर इन मंदिरों में विशेष सजावट भी की जाएगी.
देवस्थान मंत्री ने कहा कि विभाग मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए व्यापक स्तर पर काम कर रहा है. वरिष्ठ तीर्थयात्रा योजना के तहत 20 हजार लोगों को धार्मिक यात्रा के लिए 10 जुलाई तक आवेदन मांगे गए थे. लोगों ने इस योजना के प्रति खासा उत्साह जताया है. उन्होंने बताया कि अब तक 1 लाख से अधिक आवेदन आ चुके हैं. यात्रा सितंबर माह से प्रस्तावित है.
Bharatpur News: सीएम आवास के बाहर आत्मदाह की धमकी, अवैध खनन के खिलाफ बाबा हरी बोल ने कराया मुंडन